फ्रीज पर खूब लगा देख होगा ⭐⭐⭐, जानें बिजली बचती भी है या नहीं

Rohit Ojha

Sep 19, 2023

कई तरह के आते हैं फ्रीज

बाजार में जब भी फ्रिज लेने जाएंगे तो आपको भरमार ऑप्शन मिलेंगे।

Credit: iStock

स्टार रेटिंग का मतलब

फ्रिज में जाने वाली स्टार रेटिंग इस बात को दर्शाती है कि उसमें बिजली का कंजप्शन कितना होगा।​

Credit: iStock

अधिक बिजली की खपत

फ्रीज में 0 या फिर 1 स्टार रेटिंग है तो इसका मतलब है कि उसमें बिजली की खपत बहुत ज्यादा होगी।

Credit: iStock

1 स्‍टार रेटिंग

​1 स्‍टार रेफ्र‍िजरेटर्स सालभर में 487 kWh बिजली का इस्तेमाल करते हैं।​

Credit: iStock

​2 स्‍टार रेट‍िंग

2 स्‍टार रेट‍िंग का मतलब है, यह सालभर में 389 kWh बिजली की खपत करती है।​

Credit: iStock

3 स्‍टार रेटिंग

3 स्‍टार रेटिंग का मतलब है कि यह सालभर में 311 kWh बिजली की खपत करते हैं।

Credit: iStock

4 स्‍टार रेटिंग

4 स्‍टार रेटिंग वाले रेफ्र‍िजरेटर्स सालभर में 249 kwh बिजली यूज करते हैं।

Credit: iStock

5 स्‍टार रेटिंग

5 स्‍टार रेटिंग वाले रेफ्र‍िजरेटर्स सालभकर में 199 kWh बिजली का इस्तेमाल करते हैं।​

Credit: iStock

स्‍टार रेटिंग के अनुसार कीमत

स्‍टार रेटिंग के हिसाब से फ्रीज की की कीमत तय होती है। अधिक स्टार वाले फ्रीज महंगे होते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दूध असली है या नकली, उंगली से एक मिनट पता चल जाएगी असलियत

ऐसी और स्टोरीज देखें