Sep 19, 2023
बाजार में जब भी फ्रिज लेने जाएंगे तो आपको भरमार ऑप्शन मिलेंगे।
Credit: iStock
फ्रिज में जाने वाली स्टार रेटिंग इस बात को दर्शाती है कि उसमें बिजली का कंजप्शन कितना होगा।
Credit: iStock
फ्रीज में 0 या फिर 1 स्टार रेटिंग है तो इसका मतलब है कि उसमें बिजली की खपत बहुत ज्यादा होगी।
Credit: iStock
1 स्टार रेफ्रिजरेटर्स सालभर में 487 kWh बिजली का इस्तेमाल करते हैं।
Credit: iStock
2 स्टार रेटिंग का मतलब है, यह सालभर में 389 kWh बिजली की खपत करती है।
Credit: iStock
3 स्टार रेटिंग का मतलब है कि यह सालभर में 311 kWh बिजली की खपत करते हैं।
Credit: iStock
4 स्टार रेटिंग वाले रेफ्रिजरेटर्स सालभर में 249 kwh बिजली यूज करते हैं।
Credit: iStock
5 स्टार रेटिंग वाले रेफ्रिजरेटर्स सालभकर में 199 kWh बिजली का इस्तेमाल करते हैं।
Credit: iStock
स्टार रेटिंग के हिसाब से फ्रीज की की कीमत तय होती है। अधिक स्टार वाले फ्रीज महंगे होते हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स