Jul 13, 2024

​बड़े काम की है बोतल और बैग से निकलने वाली पुड़िया, नमी को कर देती है गायब

Pawan Mishra

सिलिकन जेल​

सिलिकन जेल की पुड़िया अक्सर बोतलों या बैग में निकलती है और यह बहुत काम की होती है।

Credit: iStock

किस काम आती है?​

दरअसल यह पुड़िया चीजों को नमी से बचाती है और नमी की वजह से फफूंद को पैदा नहीं होने देती।

Credit: iStock

बारिश में अक्सर​

बारिश के मौसम में अक्सर बर्तनों में नमी की वजह से दाग पड़ जाते हैं और लैदर का सामान भी खराब हो सकता है।

Credit: iStock

फोन पर भी असर​

अगर बारिश में फोन गीला हो जाए तो उसे एक बैग में डालकर उसमें सिलिकन जेल की पुड़िया डाल दें।

Credit: iStock

लैदर बैग और जूते​

बारिश में लैदर के जूते और बैग बहुत जल्दी खराब होते हैं। उनमें सिलिकन जेल की पुड़िया डाल दें ताकि वे नमी से बचे रहें।

Credit: iStock

बर्तनों को नमी से बचाएं​

बर्तनों पर नमी के दाग न पड़ें इसलिए सिलिकन जेल की ये पुड़िया बर्तनों के बीच रख दें।

Credit: iStock

​अलमारी में

अगर आपकी अलमारी में सीलापन रहता है तो पुड़िया को वहां रख दें इससे आपकी अलमारी का सीलापन दूर हो जाएगा।

Credit: iStock

​पर्स में

पर्स में सिलिकन की ये पुड़िया रखने से उसमें नमी की वजह से पैदा होने वाली बदबू दूर हो जाती है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: अपनी सैलरी पर अप्लाई करें 50:30:20 का फॉर्मूला, फिर कर पाएंगे सेविंग