Apr 8, 2024
विंडो हो या फिर स्प्लिट AC इन्हें इस्तेमाल के लिए एक जगह पर फिक्स करना होता है।
Credit: iStock
लेकिन पोर्टेबल एसी से आपको एसी फिक्स करने के काम से निजात मिल सकती है।
Credit: iStock
पोर्टेबल AC स्प्लिट एयर कंडीशनर की तुलना में पावर की कम खपत करता है।
Credit: iStock
कॉम्पैक्ट और लाइट वेट होने की वजह से पोर्टेबल एसी को आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है।
Credit: iStock
पोर्टेबल एसी को किसी भी कमरे में इलेक्ट्रिकल आउटलेट के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।
Credit: iStock
पोर्टेबल एसी में केवल एक इंटरनल यूनिट होता है, जिसमें सभी फंक्शनल पार्ट्स होते हैं।
Credit: iStock
पोर्टेबल एयर कंडीशनर में केवल एक बॉडी होती है। इसमें एक पाइप के जरिए एयर एक्सचेंज होती है।
Credit: iStock
इसे किचन से लेकर स्टडी रूम तक कहीं भी यूज कर सकते हैं। एक ही पोर्टेबल एसी को अलग-अलग रूम में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स