Jan 06, 2025

​इस योजना से किसानों को बुढ़ापे में मिलेगी पेंशन, जानें कहां करें अप्लाई​

Ankita Pandey

​किसानों के लिए योजना​

केंद्र और राज्य सरकारें किसानों की आर्थिक मदद के लिए समय समय पर नई योजनाएं शुरू करती रहती हैं।

Credit: Canva

​केंद्र सरकार की योजना​

ऐसी ही एक प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PMKMY) है, जिसका संचालन केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है।

Credit: Canva

​2019 में हुई थी शुरुआत​

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (पीएम-केएमवाई) एक पेंशन योजना है, जिसकी शुरुआत 12 सितंबर 2019 को हुई थी।

Credit: Canva

​पेंशन के हकदार​

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत किसानों को अपनी उम्र के हिसाब से हर महीने पैसा जमा करना होता है।

Credit: Canva

You may also like

​बैंक लॉकर से चीजें गायब हो जाए तो कौन ह...
सिर्फ कपल्स नहीं इन लोगों की भी OYO में ...

​जमा करें इतने रुपये​

पीएम-केएमवाई के तहत किसान हर महीने 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक जमा कर सकते हैं।

Credit: Canva

​तीन हजार रुपये की पेंशन​

फिर लाभार्थी किसानों की 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद हर महीने उन्हें 3 हजार रुपये पेंशन मिलती है।

Credit: Canva

​योजना के लिए पात्रता​

जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है और उनकी आयु 18 साल से 40 साल के बीच है, वह इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Credit: Canva

​यहां करें रजिस्ट्रेशन​

इस योजना के लिए किसान आधिकारिक वेबसाइट maandhan.in पर रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भर सकते हैं।​

Credit: Canva

​पत्नी को मिलेगा फायदा​


वहीं, अगर लाभार्थी की मौत हो जाती है तो उसकी पत्नी इस योजना ���ा फायदा उठा सकती है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​बैंक लॉकर से चीजें गायब हो जाए तो कौन होगा जिम्मेदार? क्या बैंक भरेगा हर्जाना?​

ऐसी और स्टोरीज देखें