बनवाना है पासपोर्ट, इतना लगेगा समय, खर्चा भी जानें

pawan mishra

Jan 31, 2025

​पासपोर्ट का महत्त्व​

पासपोर्ट आपके लिए दुनिया के दरवाजे तो खोलता ही है साथ ही विदेश यात्रा के दौरान पासपोर्ट आपकी पहचान के रूप में भी काम करता है।

Credit: iStock

​कैसे करें अप्लाई?​

नया पासपोर्ट बनवाने के लिए ‘पासपोर्ट सेवा’ की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एप्लीकेशन फाइल कर सकते हैं।

Credit: iStock

​कितना लगता है समय?​

सामान्य और तत्काल दो तरह के पासपोर्ट होते हैं। सामान्य पासपोर्ट को प्रोसेस होने में 30 से 45 दिन लगते हैं।

Credit: iStock

​तत्काल पासपोर्ट​

तत्काल पासपोर्ट को प्रोसेस होने में 7 से 14 दिनों का ही समय लगता है। आइये आपको पासपोर्ट एप्लीकेशन की फीस बताते हैं।

Credit: iStock

You may also like

नौकरी के लिए जा रहे दुबई, जानें वीजा के ...
ऐसे फटा नोट तो बैंक भी नहीं लेगा, जानें ...

​सामान्य पासपोर्ट​

अगर आप 36 पेज वाला पासपोर्ट बनवाते हैं तो इसके लिए आपको 1500 रुपये की फीस देनी पड़ती है।

Credit: iStock

​60 पेज वाला पासपोर्ट​

वहीं अगर आप 60 पेज वाला डॉक्यूमेंट बनवाते हैं तो आपको 2000 रुपये की फीस देनी पड़ती है।

Credit: iStock

​तत्काल पासपोर्ट की फीस​

अगर आप 36 पेज वाला तत्काल पासपोर्ट बनवाते हैं तो इसके लिए आपको 3500 रुपये की फीस देनी होती है।

Credit: iStock

​60 पेज वाला तत्काल पासपोर्ट​

दूसरी तरफ अगर आप 60 पेज वाला तत्काल पासपोर्ट बनवाते हैं तो आपको 4000 रुपये की फीस देनी पड़ती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नौकरी के लिए जा रहे दुबई, जानें वीजा के लिए कितने लगेंगे पैसे

ऐसी और स्टोरीज देखें