Jul 12, 2024
मॉनसून के मौसम में हवा में नमी की मात्रा काफी ज्यादा बढ़ जाती है जिसकी वजह से उमस पैदा होती है।
Credit: iStock
उमस अपने आप में एक चैलेंज है और यह AC की कूलिंग को भी प्रभावित करती है।
Credit: iStock
उमस की वजह से कमरा कई बार इतना गर्म हो जाता है कि AC की कूलिंग कम पड़ने लगती है।
Credit: iStock
लेकिन AC में कई तरह की सेटिंग्स और मोड्स होते हैं और इन्हीं में से एक ड्राई मोड भी होता है।
Credit: iStock
आप रिमोट की मदद से AC में ड्राई मोड का चयन कर सकते हैं।
Credit: iStock
AC में ड्राई मोड का चयन करने पर सिस्टम AC के कूलिंग कॉयल को ठंडा करता है।
Credit: iStock
इसके बाद जैसे ही नमी वाली हवा कूलिंग कॉय्ल के संपर्क में आती है नमी पानी बनकर AC से निकल जाती है।
Credit: iStock
इसके बाद हवा में नमी नहीं रह जाती और कमरे की हवा में मौजूद उमस भी कम हो जाती है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More