क्या होता है कच्चा हीरा, वित्त मंत्री ने बजट में क्यों किया इसका जिक्र

Rohit Ojha

Jul 24, 2024

​हीरा कारोबारियों के लिए बड़ा ऐलान

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में हीरा कारोबारियों के लिए बड़ा ऐलान किया।

Credit: iStock

​बड़ा कारोबार

तराशे और पॉलिश किए गए हीरों की सप्लाई का भारत में बड़ा कारोबार है।

Credit: iStock

कच्चा या रफ हीरा

बिना तराशे हुए हीरे को कच्चा या रफ हीरा कहा जाता है। कच्चा हीरा अपने मूल प्राकृतिक रूप में होता है।

Credit: iStock

​हीरा तराशने में भारत

भारत का गुजरात राज्य हीरा तराशने के मामले में पूरी दुनिया में आगे है।

Credit: iStock

कहां पाया जाता है हीरा

वैज्ञानिकों के मुताबिक हीरा जमीन से करीब 160 किलोमीटर नीचे, बेहद गर्म माहौल में बनते हैं।

Credit: iStock

हीरे का इंपोर्ट

रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2023 में 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के कच्चे हीरे भारत में आयात किए गए थे।

Credit: iStock

दुनियाभर की नजर

इसलिए भारत के हीरा बाजार पर दुनियाभर की नजर रहती है, क्योंकि यहां हीरा को अच्छे से तराश जाता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अब घर बेचने से पहले कैलकुलेट करें टैक्स, नहीं तो लाखों का लगेगा चूना

ऐसी और स्टोरीज देखें