May 28, 2024

1

Rohit Ojha

ब्लैंक चेक के नियम

अगर आप किसी को ब्लैंक चेक दे रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी चीजों के बारे में जानना जरूरी है।

Credit: iStock

ब्लैंक चेक का मतलब

ब्लैंक चेक मतलब ऐसा चेक जिसपर साइन के अलावा और कोई डिटेल्स नहीं भरी गया हो।

Credit: iStock

चेक डिटेल्स

आमतौर पर चेक में साइन के अलावा डेट, जिसे जारी किया जाता है उसका नाम और राशि भरी जाती है।

Credit: iStock

बैंक क्यों मांगते हैं

कुछ मामलों में ब्लैंक चेक देना जरूरी होता है। लोन देते वक्त बैंक ग्राहकों से ब्लैंक चेक लेते हैं।

Credit: iStock

​लोन की किस्त

लोन की किस्त सही तरीके से मिलती रहे, इसकी जांच के लिए ग्राहक से ब्लैंक चेक लिया जाता है।

Credit: iStock

क्यों लिया जाता है ऐसा चेक

बैंक अधिकारियों का कहना है कि तीन अहम कारणों से कर्ज देते समय ग्राहकों से ऐसा चेक लिया जाता है।

Credit: iStock

हस्ताक्षर का मिलान

पहला, इससे हस्ताक्षर का मिलान किया जाता है। इसके जरिए बैंक अकाउट वेरिफाई हो जाता है।

Credit: iStock

बैंक अकाउंट

दूसरा इससे यह जानकारी मिल जाती है कि ग्राहक का खाता किस बैंक में हैं।

Credit: iStock

आईएफएससी नंबर

तीसरा चेक में दर्ज आईएफएससी नंबर के जरिए यह पता लग जाता है कि बैंक के किस ब्रांच में उसका खाता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: विंडो और स्पिल्ट एसी की कितनी होती है लाइफ, खरीदने से पहले जान लीजिए