Apr 3, 2024

​AC, फ्रिज, कूलर पर छपे तीन-चार और पांच स्टार का क्या है मतलब, जान लीजिए

Pawan Mishra

​स्टार पर दिया ध्यान?

टीवी, AC, फ्रिज, कूलर या किसी भी इलेक्ट्रिकल अप्लायंस को खरीदने पर लोग उसपर बने स्टार्स पर भी ध्यान देते हैं।

Credit: iStock

ज्यादातर लोगों को है भ्रम

ज्यादातर लोगों को लगता है कि इन स्टार्स का संबंध किसी प्रोडक्ट की क्वालिटी से है, लेकिन ऐसा नहीं होता है।

Credit: iStock

​BEE स्टार रेटिंग

इलेक्ट्रिक अप्लायंस पर बने इन स्टार्स को ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) स्टार रेटिंग सिस्टम के नाम से भी जाना जाता है।

Credit: iStock

​जितने कम स्टार, उतनी ज्यादा बिजली

किसी इलेक्ट्रिक अप्लायंस पर मौजूद स्टार्स का संबंध बिजली की खपत से होता है। जितने कम स्टार्स उतनी ज्यादा बिजली की खपत।

Credit: iStock

कैसे दिए जाते हैं स्टार्स

किसी इलेक्ट्रिक अप्लायंस के एनर्जी एफिशिएंसी रेशो (EER) के आधार पर उसे स्टार रेटिंग दी जाती है।

Credit: iStock

रेटिंग का नया सिस्टम

अलग-अलग जगहों पर तापमान और अन्य कारणों की वजह से बिजली की खपत अलग होती है। इसीलिए BEE ने ISEER रेटिंग शुरुआत की थी।

Credit: iStock

​क्या है ISSER रेटिंग

किसी इलेक्ट्रिक अप्लायंस के सीजनल लोड को उसकी बिजली की खपत से डिवाइड करने पर आपको ISEER रेटिंग मिलती है।

Credit: iStock

इस बात का ध्यान रखें

हर इलेक्ट्रिक अप्लायंस की बिजली की खपत भी अलग होती है। इसलिए दो अलग इलेक्ट्रिक अप्लायंस की रेटिंग की तुलना न करें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: क्या बारिश में भी सोलर पैनल से बनती है बिजली, जानें कैसे करता है यह काम