Jul 24, 2024

​क्या आपके पास भी है स्टार वाला नोट, जान लीजिये इसका मतलब

Pawan Mishra

स्टार वाला नोट​

कभी कभार हमें एक ऐसा नोट देखने को मिलता है जिसके सीरियल नंबर में स्टार का सिंबल होता है।

Credit: Times-Now-Digital

​ज्यादातर लोग

ज्यादातर लोग इस स्टार का मतलब नहीं जानते और नोट को नकली समझने लगते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

​नकली नहीं

लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह नोट नकली नहीं होता बल्कि इस स्टार का एक सीक्रेट मतलब है।

Credit: Times-Now-Digital

​सीरियल नंबर

भारतीय करेंसी के नोट पर नीचे बाएं तरफ और ऊपर दाईं तरफ एक नंबर होता है जो उस नोट का नंबर होता है।

Credit: Times-Now-Digital

क्यों दिया जाता है नंबर​

बैंकिंग सिस्टम में यह नंबर ही किसी नोट की पहचान के रूप में काम करता है।

Credit: Times-Now-Digital

कॉम्बिनेशन​

नंबरों के साथ-साथ अंग्रेजी के अक्षरों और स्टार वाले साइन का भी इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

​रिप्लेसमेंट

RBI के अनुसार नोट के सीरियल नंबर पर मौजूद यह स्टार बताता है कि वह नोट किसी खराब नोट का नंबर है।

Credit: Times-Now-Digital

एक बार में इतने नोट​

एक बार में 100 नोट छपते हैं और सीरीज में मौजूद खराब नोटों को रिप्लेस करने वाले नोटों पर स्टार का साइन लगा दिया जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: नॉन स्टिक बर्तन में क्यों नहीं चिपकता खाना, ऐसे रखें ध्यान वरना होगा नुकसान