Sep 4, 2024
दुकान पर मिलने वाली पानी की बोतलों के लाल, पीले और हरे रंग के ढक्कन तो हम सभी ने देखे हैं, लेकिन क्या आप इनका मतलब जानते हैं?
Credit: iStock
अगर पानी की बोतल का ढक्कन नीले रंग का है तो इसका मलतब है कि बोतल में मौजूद पानी स्प्रिंग वाटर है।
Credit: iStock
अगर पानी की बोतल पर मौजूद ढक्कन काले रंग का हो तो समझ जाएं कि बोतल में एल्कलाइन वाला पानी है।
Credit: iStock
आपने अक्सर हरे ढक्कन वाली पानी की बोतलें भी देखी होंगी। हरा ढक्कन देखकर समझ जाएं कि बोतल फ्लेवर्ड पानी की है।
Credit: iStock
अगर आपकी पानी की बोतल का रंग सफेद है तो यह प्रोसेस्ड यानी फिल्टर हुए पानी की निशानी है।
Credit: iStock
बोतल का ढक्कन गुलाबी रंग का है तो यह किसी चैरिटी इवेंट या फिर ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए चलाये जा रहे प्रोग्राम का हिस्सा है।
Credit: iStock
अगर बोतल का ढक्कन पीले रंग का है तो इसका मतलब ये है कि बोतल में मौजूद पानी में एडेड विटामिन और मिनरल हैं।
Credit: iStock
अगर पानी की बोतल का ढक्कन लाल रंग का है तो इसका मतलब ये है कि बोतल में मौजूद पानी कार्बोनेटेड या स्पार्कलिंग वॉटर है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More