Oct 3, 2024
आधार कार्ड भारत में मौजूद सबसे आवाश्य्हक डाक्यूमेंट्स में से एक है और यह काफी मॉडर्न है।
Credit: Times-Now-Navbharat
अगर आधार कार्ड में कोई भी जानकारी गलत हो तो ऐसे में आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
Credit: Times-Now-Navbharat
आप अपने आधार कार्ड में बहुत सी चीजें घर बैठे ऑनलाइन बदल सकते हैं और कुछ बदलावों के लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना पड़ेगा।
Credit: Times-Now-Navbharat
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप बेहद आसानी से ऑनलाइन आधार कार्ड में क्या बदल सकते हैं।/
Credit: Times-Now-Navbharat
आधार कार्ड में मौजूद जानकारी दो तरह की होती है। इसमें एक डेमोग्राफिक है और दूसरी बायोमेट्रिक जानकारी है।
Credit: Times-Now-Navbharat
डेमोग्राफिक जानकारी में आपका एड्रेस, नाम, जन्मतिथि और जेंडर जैसी चीजें शामिल होती हैं।
Credit: Times-Now-Navbharat
दूसरी ताफ बायोमेट्रिक जानकारी में आपका रेटिनल स्कैन, फिंगरप्रिंट जैसी चीजें शामिल होती हैं।
Credit: Times-Now-Navbharat
आप ऑनलाइन आधार कार्ड में डेमोग्राफिक जानकारी बदल सकते हैं। बायोमेट्रिक जानकारी के लिए आपको आधार केंद्र जाना होगा। ध्यान रहे, आप फोन नंबर भी ऑफलाइन नहीं बदल सकते।
Credit: Times-Now-Navbharat
Thanks For Reading!
Find out More