Apr 26, 2024

AC की तरह दीवार पर टंग जाता है कूलर, केवल इतना करना पड़ेगा खर्च

Pawan Mishra

AC जैसा कूलर

आज हम आपको ‘वॉल माउंटेड कूलर’ के बारे में बतायेंगे। यह कूलर AC कि तरह घर की दीवार पर लगाया जा सकता है।

Credit: iStock

कम स्पेस

इस कूलर को कमरे में अतिरिक्त स्पेस की जरूरत नहीं पड़ती है और इसे किसी भी दीवार पर आराम से लगाया जा सकता है।

Credit: iStock

सिम्फनी क्लाउड

इस कूलर का नाम सिम्फनी क्लाउड है और यह फ्लिप्कार्ट और इंडियामार्ट पर भी उपलब्ध है।

Credit: iStock

टैंक की क्षमता

स कूलर में आपको 15 लीटर का पानी का टैंक मिलता है और यह 2000 स्क्वेयर फीट के एरिया में कूलिंग प्रदान कर सकता है।

Credit: iStock

हवा फेंकने की क्षमता

यह कूलर 20 फीट की दूरी तक हवा फेंक सकता है और इसमें 3 साइड कूलिंग पेड मौजूद हैं जो जबरदस्त कूलिंग देते हैं।

Credit: iStock

रिमोट कंट्रोल

AC की तरह ही इस कूलर को भी रिमोट से भी कंट्रोल किया जा सकता है और यह इन्वर्टर पर भी चलाया जा सकता है।

Credit: iStock

साफ हवा

इस कूलर में आई-प्योर टेक्नोलॉजी है जो आपको ज्यादा साफ और बैक्टीरिया फ्री हवा प्रदान करती है।

Credit: iStock

क्या है कीमत

इस कूलर में आपको इलेक्ट्रिक ह्युमीडिटी कंट्रोल टेक्नोलॉजी भी मिलती है और इसकी कीमत 13,499 रुपये है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: हवाई जहाज या हेलीकॉप्टर, सबसे अधिक ऊंचाई पर कौन उड़ता है