सिर्फ 14 मिनट में चमकने लगेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, रेलवे ने शुरू की गजब की सर्विस।

Rohit Ojha

Oct 1, 2023

14 मिनट में सफाई

रेलवे 1 अक्टूबर से वंदे भारत एक्सप्रेस की सफाई सिर्फ 14 मिनट में होगी।

Credit: iStock

​स्वच्छता ही सेवा अभियान

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत वंदे भारत को 14 मिनट में साफ करने का लक्ष्य रखा गया है।

Credit: iStock

​32 स्टेशनों पर शुरुआत

इस काम की शुरुआत देश भर में उनके संबंधित गंतव्य स्टेशनों पर 32 वंदे भारत ट्रेनों से होगी।

Credit: iStock

नई तकनीक

नई तकनीक के जरिए वंदे भारत ट्रेन की सफाई में सिर्फ 14 मिनट लगेंगे।

Credit: iStock

​जापान की बुलेट

जापान की बुलेट ट्रेनों में देखी गई सफाई व्यवस्था के आधार पर भारतीय रेलवे ने भी ये तैयारी की है।

Credit: iStock

सफई में सिर्फ 7 मिनट​

जापान में बुलेट ट्रेन की सफई में सिर्फ 7 मिनट का समय लगता है।

Credit: iStock

​ड्राई-रन

रेलवे ने कुछ ड्राई-रन किए जहां परिचारकों ने पहले ट्रेन को लगभग 28 मिनट में साफ किया था।

Credit: iStock

कम हुआ समय

इसके बाद फिर इसमें सुधार कर सफाई के काम को 18 मिनट तक लाया गया।

Credit: iStock

​नई तकनीक

अब नई तकनीक के शामिल होने के बाद वंदे भारत केवल 14 मिनट में साफ हो जाएगी।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस नोट पर पहली बार छपी थी बापू की तस्वीर, आजादी के बाद भी करना पड़ा इंतजार

ऐसी और स्टोरीज देखें