Oct 24, 2024

इतनी देर वैलिड रहता है प्लेटफॉर्म टिकट, जरा सी देर पर लगेगी 250 रु की चपत

iStock

​भारतीय रेलवे​

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे रेल नेटवर्क है और रोजाना करोड़ों लोग भारतीय ट्रेनों से अपना सफर पूरा करते हैं।

Credit: iStock

​स्टेशन में एंट्री​

भारतीय रेलवे के स्टेशन में एंट्री के लिए प्लेटफॉर्म टिकट लेना अनिवार्य है और इसके बिना आपको पेनल्टी का भुगतान करना पड़ सकता है।

Credit: iStock

​अधिकतर लोग​

अधिकतर लोग इस बारे में नहीं जानते हैं और अक्सर रेलवे स्टेशन पर बिना प्लेटफॉर्म टिकट के चले जाते हैं।

Credit: iStock

​यात्रा करने वालों को​

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक स्टेशन पर छोड़ने आये व्यक्ति के साथ-साथ यात्रा करने वाले व्यक्ति के पास भी प्लेटफॉर्म टिकट होनी ही चाहिए।

Credit: iStock

You may also like

कितनी बिजली खाता है रूम हीटर, संभल गए तो...
दिल्ली से जा रहे हैं नोएडा-गुरुग्राम, जा...

​ऑनलाइन भी कर सकते हैं बुक​

आप चाहें तो IRCTC के ऐप की मदद से ऑनलाइन भी प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं।

Credit: iStock

​क्या आप जानते हैं?​

लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्लेटफॉर्म टिकट की भी लिमिट होती है और इसके बाद यह वैलिड नहीं रह जाती?

Credit: iStock

​कितनी है वैलिडिटी?​

भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार एक प्लेटफॉर्म टिकट 2 घंटे तक वैध यानी वैलिड रहती है।

Credit: iStock

​एक्सपायर होने से पहले​

प्लेटफॉर्म टिकट एक्सपायर होने से पहले ही नई टिकट खरीद लें वरना आपको 250 रुपये की पेनल्टी का भुगतान करना पड़ सकता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितनी बिजली खाता है रूम हीटर, संभल गए तो होगी पैसों की बचत

ऐसी और स्टोरीज देखें