Aug 16, 2024

जमकर चला रहे हैं AC, आपको हो जाएंगे ये 8 बड़े नुकसान

Pawan Mishra

ड्राई स्किन​

लगातार AC चलाने की वजह से कमरे की हवा में नमी कम हो जाती है जिसकी वजह से ड्राई स्किन की समस्या हो सकती है।

Credit: iStock

सांस से संबंधित​

AC की हवा में डस्ट और बैक्टीरिया भी मौजूद होते हैं और जमकर AC चलाने पर सांस से संबंधित दिक्कतें भी हो सकती हैं।

Credit: iStock

डिहाइड्रेशन​

जमकर AC चलाने पर हवा में नमी कम हो जाती है और डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है।

Credit: iStock

​सर-दर्द

AC चलाने की वजह से कमरा ठंडा और ड्राई हो जाता है जिससे सर दर्द और थकान जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

Credit: iStock

​जोड़ों का दर्द

AC की ठंडी हवा की वजह से जोड़ों के दर्द और मसल दर्द के जैसी समस्या हो सकती है।

Credit: iStock

इम्यून सिस्टम​

AC की ठंडी हवा की वजह से इम्यून सिस्टम भी कमजोर होता है जिससे जुखाम, खांसी और बुखार जैसी समस्या हो सकती है।

Credit: iStock

​नींद में खलल

AC में सोने की वजह से बार-बार नींद टूटने की दिक्कत का सामना भी करना पड़ सकता है।

Credit: iStock

आंखों में चुभन​

AC की हवा आंखों में मौजूद नमी को भी सुखा देती है जिससे आंखों में चुभन और खुजली की समस्या बढ़ सकती है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कैसे बनता है ट्रेन टिकट का PNR नंबर, इसमें हर अंक का ये होता है मतलब