Apr 25, 2024

पूरा दिन AC चलाने से मिलेगी बेहतर कूलिंग, या होगा ज्यादा नुकसान?

Pawan Mishra

भयानक गर्मी

गर्मियां अपना भयावह रूप लेने लगी हैं और देश के कुछ हिस्सों में तापमान 40 डिग्री तक जा पहुंचा है।

Credit: iStock

आमतौर पर

आमतौर पर लोग इस भयानक गर्मी से बचने के लिए पूरे दिन AC इस्तेमाल करते हैं।

Credit: iStock

फायदा और नुकसान

जहां एक तरफ पूरे दिन AC चलाने से नियमित रूप से कुलिंग बनी रहती है वहीं इसके अपने नुकसान भी हैं।

Credit: iStock

बिजली बिल का भार

पूरा दिन AC चलाने की वजह से सबसे पहला और बड़ा नुकसान तो बढ़ता हुआ बिजली बिल है।

Credit: iStock

हेल्थ का नुकसान

एक्सपर्ट्स की मानें तो पूरा दिन AC चलाने से आपको स्किन इन्फेक्शन और अन्य संबंधित समस्याएं भी हो सकती हैं।

Credit: iStock

AC का भी नुकसान

24 घंटे AC चलाने से आपके एयर कंडीशनर को भी नुकसान होता है और इसे रिपेयर करवाने का खर्च भी उठाना पड़ेगा।

Credit: iStock

बेहतर कूलिंग कम बिजली बिल

बेहतर कूलिंग और कम बिजली बिल के लिए आप AC के ऑटोमैटिक मोड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Credit: iStock

ऑटोमैटिक मोड

ऑटोमैटिक मोड में AC कुछ देर कूलिंग करके एक तय तापमान तक रूम को ठंडा करने के बाद बंद हो जाता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: 20,000 में खोज रहे हैं विंडो AC? ये रहे आपके बेस्ट ऑप्शन