किचन में लाल चीटियों से हैं परेशान, तो करें ये काम तुरंत भाग जाएंगी

Rohit Ojha

Jul 17, 2024

​लाल चीटियां करती हैं परेशान

लाल चीटियां दिखने में जितनी छोटी होती हैं उतनी ही अधिक परेशान करती हैं।

Credit: iStock

​घरेलू तरीका

अगर आप बिना मारे इन्हें घर से बाहर भगाना चाहते हैं, तो घरेलू तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: iStock

​हल्दी और फिटकरी

लाल चीटियों को घर से निकालने के लिए फिटकरी और हल्दी को बराबर मात्रा मिला लें।

Credit: iStock

अच्छे से छिड़क दें

इस पाउडर को घर के उन हिस्सों पर अच्छे से छिड़क दें, जहां पर लाल चीटियां जमा होती हैं।

Credit: iStock

संतरा

आपको सबसे पहले संतरे का रस लेना है और फिर इसमें थोड़ा सा गर्म पानी मिलाना है।

Credit: iStock

मिक्सचर का छिड़काव

इस मिक्सचर का छिड़काव आपको घर की उन जगहों पर करना है, जहां लाल चीटियां अक्सर मंडराती रहती हैं।

Credit: iStock

​कीनू और नींबू

लाल चीटियों को भगाने के लिए आप कीनू और नींबू जैसे खट्टे फलों को भी यूज कर सकते हैं.

Credit: iStock

लहसुन

लहसुन की महक चीटियों को बिल्कुल पसंद नहीं आती। घर से भगाने के लिए लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: iStock

लहसुन का रस

आपको बस लहसुन को पीसकर इसका रस निकालना होगा और फिर इस रस का छिड़काव चीटियों वाली जगह पर करना होगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जीरो वॉट का बल्ब भी फूंक देता है इतनी बिजली, दूर कर लीजिए अपने ये कंफ्यूजन

ऐसी और स्टोरीज देखें