Aug 12, 2024
कुछ लोगों लिए बारिश आफत की बारिश भी बन गई है, क्योंकि कई निचले हिस्सों में जलभराव हो गया है।
Credit: iStock
पानी के चलते घरों में सीलन आनी शुरू हो गई है। सीलन के चलते स्विच ऑन करने पर झनझनाहट सी लगती है।
Credit: iStock
बारिश में घर की दीवारों के सीपेज की आम है। छत की नाली साफ नहीं होने से ऐसा होता है।
Credit: iStock
अगर आपके घर में अंडरग्राउंड वायरिंग है, तो इसे कम से कम 5 साल में चेक करा लेना चाहिए।
Credit: iStock
कई बार पुराने वायर होने की वजह से भी बारिश के मौसम में दीवार और स्विच में करंट आ सकता है।
Credit: iStock
इसके अलावा घर में इलेक्ट्रिक बोर्ड में लगे खराब स्विच और सॉकेट को बदलवा लेना चाहिए।
Credit: iStock
घर में इलेक्ट्रिक फिटिंग कराते समय अर्थिंग वायर जरूर लगवाएं। अर्थिंग वायर से करंट लगने की संभावना कम हो जाती है।
Credit: iStock
वहीं अगर किसी वायर या स्विच में करंट आता है तो अर्थिंग वायर के जरिए जमीन में चला जाता है।
Credit: iStock
बारिश में स्विच ऑन करते ही लगता है करंट, करें ये काम दोबारा नहीं लगेगा झटका
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स