बारिश में स्विच ऑन करते ही लगता है करंट, करें ये काम दोबारा नहीं लगेगा झटका

Rohit Ojha

Aug 12, 2024

आफत की बारिश

कुछ लोगों लिए बारिश आफत की बारिश भी बन गई है, क्योंकि कई निचले हिस्सों में जलभराव हो गया है।

Credit: iStock

घरों में सीलन

पानी के चलते घरों में सीलन आनी शुरू हो गई है। सीलन के चलते स्विच ऑन करने पर झनझनाहट सी लगती है।

Credit: iStock

सीपेज

बारिश में घर की दीवारों के सीपेज की आम है। छत की नाली साफ नहीं होने से ऐसा होता है।

Credit: iStock

अंडरग्राउंड वायरिंग

अगर आपके घर में अंडरग्राउंड वायरिंग है, तो इसे कम से कम 5 साल में चेक करा लेना चाहिए।

Credit: iStock

दीवार और स्विच में करंट

कई बार पुराने वायर होने की वजह से भी बारिश के मौसम में दीवार और स्विच में करंट आ सकता है।

Credit: iStock

इलेक्ट्रिक बोर्ड

इसके अलावा घर में इलेक्ट्रिक बोर्ड में लगे खराब स्विच और सॉकेट को बदलवा लेना चाहिए।

Credit: iStock

अर्थिंग वायर

घर में इलेक्ट्रिक फिटिंग कराते समय अर्थिंग वायर जरूर लगवाएं। अर्थिंग वायर से करंट लगने की संभावना कम हो जाती है।

Credit: iStock

​स्विच में करंट

वहीं अगर किसी वायर या स्विच में करंट आता है तो अर्थिंग वायर के जरिए जमीन में चला जाता है।

Credit: iStock

बारिश में स्विच ऑन करते ही लगता है करंट, करें ये काम दोबारा नहीं लगेगा झटका

बारिश में स्विच ऑन करते ही लगता है करंट, करें ये काम दोबारा नहीं लगेगा झटका

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: स्पीड पोस्ट से कितने किलो तक का भेज सकते हैं सामान, इतना लगता है पैसा

ऐसी और स्टोरीज देखें