क्या आपको भी 13 नंबर से लगता है डर, तो फिर इस फोबिया के शिकार हैं आप
Medha Chawla
Jun 10, 2023
अगर आपको भी 13 नंबर से डर लगता है तो आप ऐसे अकेले नहीं हैं
Credit: istock
दुनियाभर में ऐसे लोगों की संख्या लाखों में हैं जिन्हें 13 नंबर से डर लगता है
Credit: istock
दरअसल, जिन लोगों को 13 नंबर से डर लगता है वे एक फोबिया के शिकार होते हैं
Credit: istock
जिन लोगों को 13 नंबर से डर लगता है, उन्हें Triskaidekaphobia नाम का फोबिया होता है
Credit: istock
Triskaidekaphobia एक ग्रीक शब्द है, जिसमें Triskaideka का मतलब 13 और फोबिया का मतलब डर
Credit: istock
जिन लोगों को Triskaidekaphobia होता है वो हर तरह से 13 नंबर से बचने की कोशिश करते हैं
Credit: istock
कई लोगों पर तो ये फोबिया इस कदर हावी रहता है कि वे 13 तारीख को घर से नहीं निकलते
Credit: istock
अगर किसी दिन शुक्रवार के साथ 13 तारीख पड़ जाए तो ऐसे लोग इसे बुरा दिन मानते हैं
Credit: istock
Triskaidekaphobia के शिकार लोग 13 नंबर को बैड लक और खतरे के रूप में देखते हैं
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: RBI ने आम लोगों के लिए जारी की चेतावनी, इग्नोर करना पड़ेगा भारी
ऐसी और स्टोरीज देखें