फ्लाइट से पहली बार करने जा रहे सफर, इन बातों का रखे ध्यान, न करें ये गलती

Rohit Ojha

Jun 13, 2024

फ्लाइट में सफर

पहली बार फ्लाइट में सफर को लेकर लोग एक्साइटेड होते हैं।

Credit: iStock

​कुछ लोग डरते हैं

लेकिन कुछ लोगों को पहली बार फ्लाइट में सफर करने से डर भी लगता है।

Credit: iStock

​टाइम से पहुंचें

फ्लाइट की टाइमिंग से करीब 2 घंटे पहले पहुंचे और यदि आप विदेश यात्रा कर रहे हैं तो 3 से 4 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे।

Credit: iStock

लिमिटेड लगेज

अगर आप पहली बार फ्लाइट में सफर कर रहे हैं तो अपने साथ कम से कम सामान लेकर जाएं।

Credit: iStock

​टिकट का प्रिंटआउट

एयरपोर्ट जाने से पहले टिकट का प्रिंटआउट निकलवाएं। एयरपोर्ट पर SMS वाला टिकट कई बार कम नहीं करता है।

Credit: iStock

डॉक्युमेंट साथ रखें

एयरपोर्ट पर फॉर्मेलिटीज में समय लगता हैं। एयरपोर्ट पर जा रहे हैं तो सारे आईडी प्रूफ साथ में रखें। इले भूले नहीं।

Credit: iStock

​अनाउंसमेंट को सुनें

अब अपनी फ्लाइट सें जुडी अनाउंसमेंट को सुनें और फ्री होकर अपने फ्लाइट का इंतजार करें.

Credit: iStock

सीट से ढूंढें

प्लेन में सीट ढूंढने में अगर परेशानी हो रही हो तो फ्लाइट अंटेडेट की मदद लें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पंखे से आ रही है किट किट की आवाज, ऐसे कर सकते हैं ठीक

ऐसी और स्टोरीज देखें