रेल का AC सफर होगा सुहाना, जानें किस ट्रेन का कितना घटा किराया

Kashid Hussain

Jul 8, 2023

रेलवे ने सभी ट्रेनों के AC चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया घटाने का ऐलान किया है

Credit: twitter

AC चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 25% तक घटाया जाएगा

Credit: twitter

छूट केवल उन ट्रेनों के किराए पर मिलेगी, जिनमें पिछले 30 दिनों में 50% सीटें ही भर पाई हों

Credit: twitter

3 Upcoming IPO

जिन ट्रेनों का किराया घटेगा उनमें वंदे भारत, अनुभूति और विस्टाडोम बोगी ट्रेनें शामिल हैं

Credit: twitter

छूट तत्काल प्रभाव से लागू है, मगर पहले से टिकट बुक करा चुके लोगों को पैसा वापस नहीं मिलेगा

Credit: twitter

अनुभूति ट्रेनों के डिब्बे शताब्दी और राजधानी जैसी लग्जरी ट्रेनों में शामिल हैं

Credit: twitter

वहीं विस्टाडोम में शीशे वाली छत के अलावा खिड़कियां भी शीशे की होती हैं

Credit: twitter

रेलवे जोन के चीफ कमर्शियल मैनेजर्स के पास अपने जोन में किराया तय करने की पावर होगी

Credit: twitter

टिकट में रिजर्वेशन चार्ज, सुपर फास्ट सरचार्ज और GST जैसे चार्ज अलग से लगेंगे

Credit: twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ना नहीं आसान, बड़े-बड़े हो जाते हैं कन्फ्यूज

ऐसी और स्टोरीज देखें