कोई ट्रेन 72 घंटे हो जाती है लेट, फिर अगले दिन राइट टाइम पर कैसे चलती है

Rohit Ojha

Dec 6, 2023

इस वजह से लेट हो जाती है ट्रेन

कोहरे की वजह से ट्रेनें लेट हो जाती हैं। लेकिन कई बार देर से चलने वाली ट्रेन भी समय से पहुंच जाती है।

Credit: iStock

तय समय

कम दूरी वाली ट्रेनों का समय ऐसे निर्धारित होता है कि लेट होने पर भी वापसी में अपने गंतव्य स्थान पर सही समय से प्रस्थान कर सकें।

Credit: iStock

​ट्रेनों की जोड़ियां

इसके अलावा लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों की कई अन्य जोड़ियां भी चलाई जाती हैं, जिन्हें रेक कहा जाता है।

Credit: iStock

निर्धारित समय

इनके जरिए भी ट्रेनों को दूसरे दिन तय स्टेशन से निर्धारित समय पर ही प्रस्थान कराया जाता है।

Credit: iStock

रेक की मदद

अगर एक दिन पहले चली ट्रेन लेट हो जाती है, तो दूसरे रेक की मदद से अगले दिन उस ट्रेन को समय से प्रस्थान कराया जाता है।

Credit: iStock

ऐसे समय पर चलती है ट्रेन

मान लीजिए किसी बड़ी वजह से कोई ट्रेन 20 घंटे लेट हो गई तो गंत्वय स्टेशन पर खड़ी ट्रेन दूसरे रेक से समय पर चलेगी।

Credit: iStock

​ रेक की व्यवस्था

रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेन के लिए रेक की व्यवस्था की है। इस वजह से लेट होने के बाद भी ट्रेनें अपने टाइम को कवर कर लेती हैं।

Credit: iStock

रेक शेयरिंग

भारतीय रेलवे में रेक शेयरिंग भी की जाती है। जैसे कोई ट्रेन लेट हो गई तो अन्य ट्रेन के लिए रिजर्व कोच का इस्तेमाल उसके लिए किया जाता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घर में नहीं दिखेगा एक भी कॉकरोच, बस करने होंगे ये उपाय

ऐसी और स्टोरीज देखें