रेलवे का फर्स्ट AC प्लेन से ज्यादा शानदार, केबिन छोड़िए बहुत कुछ होता है खास

Kashid Hussain

Jun 26, 2023

ट्रेन के फर्स्ट एसी में कई खास सुविधाएं मिलती हैं, जो आपके सफर को आरामदायक बना देंगी

Credit: Twitter

ये सुविधाएं एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, प्रीमियम राजधानी, दुरंतो एक्सप्रेस में अलग-अलग होती हैं

Credit: iStock

इनके कैबिन्स काफी ज्यादा फर्निश्ड होते हैं और होटल की तरह आपको सुबह वेक-अप कॉल मिलेगी

Credit: Twitter

इन ट्रेनों में यात्रियों को रोस्टेड बादाम और मफिन जैसे स्पेशल स्नैक्स दिए जाते हैं

Credit: iStock

पढ़ने के लिए मैगजीन-अखबार के अलावा ट्रेन में ही तैयार फ्रेश खाना दिया जाता है

Credit: iStock

सामान के लिए पर्याप्त जगह के अलावा फ्रेश होने के लिए वॉशरूम में शावर भी होते हैं

Credit: Istock/Twitter

आपकी सीट कूपे (2 लोगों के लिए कंपार्टमेंट) या केबिन (4 लोगों के लिए कंपार्टमंट) में होगी

Credit: iStock

आप केबिन लॉक कर सकते हैं, जिससे सिक्योरिटी और प्राइवेसी दोनों बरकरार रहती हैं

Credit: Twitter

फ्लाइट की तरह किसी भी मदद के लिए अटेंडेंट को कॉल करने के लिए आपको बस एक बटन दबाना होगा

Credit: Twitter/BCCL

फ्लाइट की इकोनॉमी क्लास में इनमें से अधिकतर सुविधाएं नहीं मिलतीं

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भिंडी टमाटर छोड़िए, ये है दुनिया की सबसे महंगी सब्जी

ऐसी और स्टोरीज देखें