Jan 29, 2023

BY: Medha Chawla

1 मिनट से कम में बुक होगा ट्रेन का कंफर्म टिकट, जानें पूरा तरीका

यूजर आईडी और पासवर्ड से करें लॉगिन

सबसे पहले आईआरसीटीसी का ऐप ओपन करके अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।

Credit: iStock

माय अकाउंट पर करें क्लिक

मोबाइल स्क्रीन पर नीचे होम के बाद माय अकाउंट का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करें।

Credit: iStock

मास्टर लिस्ट पर करें क्लिक

यहां पर आने के बाद आपको माय मास्टर लिस्ट पर क्लिक करना होगा।

Credit: iStock

मास्टर लिस्ट दिखे तो ओके पर करें क्लिक

अगर पहले से मास्टर लिस्ट नहीं बनाई होगी, तो नो रिकॉर्ड फाउंड दिखाई देगा। वहीं अगर माय मास्टर लिस्ट दिखे तो ओके पर क्लिक करें।

Credit: iStock

अब Add Passenger पर करें क्लिक

इसके बाद Add Passenger पर क्लिक करें।

Credit: iStock

पैसेंजर की डिटेल भरें

पैसेंजर की डिटेल को भरें और Add Passenger पर क्लिक कर दें।

Credit: iStock

पैसेंजर की डिटेल हो जाएगी सेव

अब पैसेंजर की डिटेल सेव हो जाएगी और आपको दिखने लगेगी।

Credit: iStock

टिकट बुकिंग के समय माय पैसेंजर लिस्ट को करें कनेक्ट

टिकट बुकिंग के समय माय पैसेंजर लिस्ट पर जाकर इसे सीधे कनेक्ट कर दें।

Credit: iStock

हो गया आपका कंफर्म टिकट

फिर पेमेंट ऑप्‍शन में से कोई एक ऑप्शन चुनकर पेमेंट कर दें। इसके बाद आपका कंफर्म टिकट बुक हो जाएगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हजारों सर्विस के लिए केवल एक ऐप, एक क्लिक में मिलेगी सारी सरकारी सेवाएं

ऐसी और स्टोरीज देखें