Apr 30, 2024
ठगी के इस तरीके में धोखेबाज बैंक प्रतिनिधि के रूप में आपको फोन कर पासवर्ड और पिन ले लेते हैं और फ्रॉड करते हैं।
Credit: iStock
इस तरीके में आपको एक फेक UPI पेमेंट रिक्वेस्ट भेजकर आपसे पैसों की ठगी की जाती है।
Credit: iStock
धोखेबाज एक फेक UPI कोड जनरेट कर आपको फिशिंग वेबसाइट या ऐप पर भेजकर आपके UPI की जानकारी इकट्ठा कर लेते हैं।
Credit: iStock
धोखेबाज आपका जानने वाला बनकर या कस्टमर केयर वाला बनकर आपका UPI पिन और OTP ले लेते हैं।
Credit: iStock
धोखेबाज फेक स्क्रीनशॉट भेजते हैं जिससे लगता है कि पेमेंट प्राप्त हुई है और पिन एवं अन्य जानकारी इकट्ठा कर लेते हैं।
Credit: iStock
बैंक कभी भी आपकी सेंसिटिव जानकारी मांगने के लिए फोन नहीं करता है। ऐसा फोन आने पर कॉल काट दें।
Credit: iStock
किसी भी पेमेंट रिक्वेस्ट को सावधानी से बहुत जांचकर ही मंजूर करें। पेमेंट प्राप्त करने वाले का नाम जरूर देखें।
Credit: iStock
UPI ऐप स्पैम की जानकारी देता है। इसका ध्यान रखें और अगर आपको किसी अकाउंट पर संदेह है तो उसे स्पैम मार्क कर दें।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More