Apr 30, 2024

​इन 5 तरीकों से ज्यादा होता है UPI फ्रॉड, पेमेंट से पहले जान लें सेफ्टी टिप्स

Pawan Mishra

विशिंग

ठगी के इस तरीके में धोखेबाज बैंक प्रतिनिधि के रूप में आपको फोन कर पासवर्ड और पिन ले लेते हैं और फ्रॉड करते हैं।

Credit: iStock

फेक UPI ट्रांजेक्शन

इस तरीके में आपको एक फेक UPI पेमेंट रिक्वेस्ट भेजकर आपसे पैसों की ठगी की जाती है।

Credit: iStock

फेक QR कोड

धोखेबाज एक फेक UPI कोड जनरेट कर आपको फिशिंग वेबसाइट या ऐप पर भेजकर आपके UPI की जानकारी इकट्ठा कर लेते हैं।

Credit: iStock

जानकार बनकर

धोखेबाज आपका जानने वाला बनकर या कस्टमर केयर वाला बनकर आपका UPI पिन और OTP ले लेते हैं।

Credit: iStock

पैसे आये या गए?

धोखेबाज फेक स्क्रीनशॉट भेजते हैं जिससे लगता है कि पेमेंट प्राप्त हुई है और पिन एवं अन्य जानकारी इकट्ठा कर लेते हैं।

Credit: iStock

धोखेबाजों से दूर रहें

बैंक कभी भी आपकी सेंसिटिव जानकारी मांगने के लिए फोन नहीं करता है। ऐसा फोन आने पर कॉल काट दें।

Credit: iStock

सावधानी से होगी सुरक्षा

किसी भी पेमेंट रिक्वेस्ट को सावधानी से बहुत जांचकर ही मंजूर करें। पेमेंट प्राप्त करने वाले का नाम जरूर देखें।

Credit: iStock

UPI ऐप से मिलेगी मदद

UPI ऐप स्पैम की जानकारी देता है। इसका ध्यान रखें और अगर आपको किसी अकाउंट पर संदेह है तो उसे स्पैम मार्क कर दें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ट्रेन में मिल जाएगी आपकी फेवरेट सीट, टिकट बुक करते समय करें ये काम