Jul 11, 2024
भारत के अधिकतर हिस्सों में मॉनसून की शुरुआत हो चुकी है और इस मौसम में उमस यानी ह्यूमिडिटी परेशान करती है।
Credit: iStock
आज हम बारिश के मौसम में AC इस्तेमाल करने का सही तरिका बताने जा रहे हैं जिससे आपको उमस से राहत मिलेगी।
Credit: iStock
मॉनसून में AC को कम तापमान पर चलाने से बिजली बिल भी ज्यादा आता है और हवा भी ज्यादा ड्राई हो जाती है।
Credit: iStock
बारिश के मौसम में AC में मौजूद ड्राई मोड का इस्तेमाल करें जिससे कि आपको उमस से राहत मिल सके।
Credit: iStock
AC का टेम्परेचर 24-25 डिग्री पर ही रखें ताकि आपको ज्यादा ड्राई माहौल या फिर ज्यादा ठंडक का सामना न करना पड़े।
Credit: iStock
AC का फिल्टर जितना साफ़ होगा हवा उतने ही अच्छे से कूल भी होगी और कमरे में उमस भी कम होगी।
Credit: iStock
AC के साथ ही सीलिंग फैन का इस्तेमाल भी करें ताकि कूलिंग चारों और फैले और उमस भी कमरे के हर कोने से कम हो जाए।
Credit: iStock
कमरे में प्लांट्स हों तो इन्हें बाहर निकाल दें क्योंकि प्लांट्स हवा में नमी रिलीज करते हैं जिससे उमस बढती है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More