Nov 10, 2024
सर्दियां जाते ही लोग अपने रजाई-कंबलों को पैक करके रख देते हैं और लंबे समय तक ये ऐसे ही पड़े रहते हैं।
Credit: iStock
रजाई और कंबल को लंबे समय तक पैक रखने पर इनमें से गंध आने लगती है।
Credit: iStock
आज हम आपको ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से इस गंध को दूर कर सकते हैं।
Credit: iStock
बैक्टीरिया बहुत गर्मी में सर्वाइव नहीं कर सकते। अपने रजाई-कंबलों को धूप में रख दें, इनकी गंध अपने आप चली जाएगी।
Credit: iStock
विनेगर और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें।
Credit: iStock
इसके बाद इस सोल्यूशन को रजाई-कंबलों पर छिड़ककर धूप में रख दें, जिससे इनकी गंध खत्म हो जाएगी।
Credit: iStock
घर में पड़े बेकिंग सोडा पाउडर को अपने रजाई-कंबल पर छिड़ककर रात भर के लिए छोड़ दें।
Credit: iStock
अगले दिन वैक्यूम से या झाड़कर अच्छी तरह रजाई-कंबल साफ कर लें गंध गायब हो जाएगी।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More