Jul 21, 2023
आम तौर पर अब शहरों में RO के जरिए ही घरों में पानी पिया जाता है। लेकिन इसके अलावा भी कई तरीके हैं जो आप इमरजेंसी में यूज कर सकते हैं।
Credit: iStock
पानी को शुद्ध करने का सबसे आसान तरीका, उसे उबालना है। टंकी के पानी को उबालकर पीने योग्य बनाया जा सकता है।
Credit: iStock
घड़े के अंदर बालू, चारकोल को डालने के बाद उसमें पानी भरें। उसके बाद उसे बाहर से कपड़े से कवर करें। इसके जरिए भी पानी के बैक्टीरिया को खत्म किया जा सकता है।
Credit: iStock
बाजार में कई ऐसे पोर्टेबल फिल्टर मिलते हैं जो आरओ से सस्ते होते हैं। इनके जरिए भी पानी को शुद्ध किया जा सकता है।
Credit: iStock
अल्ट्रा वॉयलट फिल्टर के जरिए भी पानी को शुद्ध किया जा सकता है। यह एक आसान प्रक्रिया है। बाजार में यूवी प्यूरीफायर आसानी से मिलते हैं।
Credit: iStock
किसी इमरजेंसी में प्लास्टिक की बोतल में पानी रखकर धूप में रखने का तरीका भी कारगर होगा। इसके लिए सूरज की सीधी रोशनी में पानी को कम से कम 6 घंटे रखना होता है।
Credit: iStock
बाजार में पानी को शुद्ध करने की क्लोरीन की गोलियां भी आती हैं। जिनका इस्तेमाल भी पानी को शुद्ध करने के लिए किया जाता है।
Credit: iStock
बारिश के पानी की अगर साफ बर्तन में सीधे एकत्र किया जाय तो वह भी पीने योग्य होता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स