Mar 9, 2024

​आपके घर तक इस तरह पहुंचता है इंटरनेट, बिना तारों के मिलती है धुआंधार रफ्तार

Pawan Mishra

​सोचा है?

क्या आपने सोचा है कि घरों तक इंटरनेट किस तरह से पहुंचता है और आप बिना तार के वायरलेस इंटरनेट कैसे इस्तेमाल कर पाते हैं?

Credit: iStock

​फिजिकल

हम इंटरनेट के वायरलेस रूप में ही उसका इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसका फिजिकल फॉर्म भी जरूरी है।

Credit: iStock

​ISPs

इंटरनेट को आपके घर तक पहुंचाने में इंटरनेट सेर्विए प्रोवाइडर्स (ISPs) काफी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

Credit: iStock

​अलग-अलग तरीके

इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स DSL, वायरलेस और अन्य विभिन्न तरीकों से आपके घरों तक इंटरनेट पहुंचाते हैं।

Credit: iStock

सेंट्रल ऑफिस

ISPs अपने सेंट्रल ऑफिस के माध्यम से इंटरनेट सिग्नल को दूर-दूर तक पहुंचाते हैं।

Credit: iStock

​DSL या फाइबर

इसके बाद DSL या फिर फाइबर की मदद से आपके घरों तक इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाई जाती है।

Credit: iStock

राऊटर

फाइबर कनेक्शन सीधा राऊटर से होता है जो इंटरनेट को वायरलेस रूप देकर उसे घर में फैलाता है।

Credit: iStock

​वायरलेस

मोबाइल कंपनियां मोबाइल टावर की मदद से रेडियो सिग्नल जारी करती हैं जिनसे इंटरनेट आपके घरों तक पहुंचता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कांच के बर्तन में ही क्यों रखना चाहिए नमक, जानें क्या हैं इसके फायदे