Dec 11, 2022

ये बैंक एफडी में दे रहा है नौ फीसदी तक ब्याज, जान लें पूरी स्कीम

Medha Chawla

रेपो रेट में की है बढ़ोत्तरी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने रेपो रेट में बढ़ोत्तरी की है। इसके बाद से बचत में मिलने वाली ब्याज दरें भी बढ़ रही है।

Credit: istock

नौ फीसदी तक ब्याज दर

आरबीआई ने ब्याज दर भले ही बढ़ा दी है लेकिन, एक बैंक एफडी में नौ फीसदी ब्याज दे रहा है। ये बैंक है स्मॉल फाइनेंस बैंक।

Credit: istock

4.5 से नौ फीसदी ब्याज दर

स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सीटिजन्स के लिए एफडी में 4.5 से नौ फीसदी तक ब्याज दर दे रहा है।

Credit: istock

181 से 501 दिन

नौ फीसदी ब्याज दर के लिए एफडी की अवधि लगभग 181 दिन से लेकर 501 दिन होनी चाहिए।

Credit: istock

8.50 फीसदी ब्याज दर

181 दिन से 501 दिन की अवधि में रीटेल निवेशकों को एफडी पर 8.50 फीसदी तक ब्याज दर मिल रहा है।

Credit: istock

दो हफ्ते की एफडी

सात से 14 दिन एफडी में 4.50 फीसदी ब्याज दर है। वहीं, 15 से 45 दिनों की अवधि में 4.75 फीसदी है।

Credit: istock

46 से 60 दिन की ब्याज दर

46 से 60 दिनों के लिए एफडी की ब्याज दरें 5.25 फीसदी से लेकर 5.75 फीसदी तक ब्याज दरे हैं।

Credit: istock

61 से 91 दिन तक ब्याज

61 दिनों से लेकर 90 दिन तक ब्याज दर 5.50 फीसदी है। वहीं,सीनियर सीटिजन के लिए ब्याज दर छह फीसदी है।

Credit: istock

91 से 180 दिन में ब्याज दर

91 दिन से 180 दिन की एफडी में 5.75 फीसदी ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों को 6.25 फीसदी ब्याज दर मिलेगा।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: घर बैठे Aadhar में अपडेट करें मोबाइल नंबर, जानें कैसे