Dec 11, 2022
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने रेपो रेट में बढ़ोत्तरी की है। इसके बाद से बचत में मिलने वाली ब्याज दरें भी बढ़ रही है।
Credit: istock
आरबीआई ने ब्याज दर भले ही बढ़ा दी है लेकिन, एक बैंक एफडी में नौ फीसदी ब्याज दे रहा है। ये बैंक है स्मॉल फाइनेंस बैंक।
Credit: istock
स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सीटिजन्स के लिए एफडी में 4.5 से नौ फीसदी तक ब्याज दर दे रहा है।
Credit: istock
नौ फीसदी ब्याज दर के लिए एफडी की अवधि लगभग 181 दिन से लेकर 501 दिन होनी चाहिए।
Credit: istock
181 दिन से 501 दिन की अवधि में रीटेल निवेशकों को एफडी पर 8.50 फीसदी तक ब्याज दर मिल रहा है।
Credit: istock
सात से 14 दिन एफडी में 4.50 फीसदी ब्याज दर है। वहीं, 15 से 45 दिनों की अवधि में 4.75 फीसदी है।
Credit: istock
46 से 60 दिनों के लिए एफडी की ब्याज दरें 5.25 फीसदी से लेकर 5.75 फीसदी तक ब्याज दरे हैं।
Credit: istock
61 दिनों से लेकर 90 दिन तक ब्याज दर 5.50 फीसदी है। वहीं,सीनियर सीटिजन के लिए ब्याज दर छह फीसदी है।
Credit: istock
91 दिन से 180 दिन की एफडी में 5.75 फीसदी ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों को 6.25 फीसदी ब्याज दर मिलेगा।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More