Mar 2, 2024

होटल बुक करते समय केवल किराया नहीं ये भी करें चेक, फ्री में मिल जाएगी कई सर्विस

Pawan Mishra

होटल

अक्सर छुट्टियों पर या फिर घुमने जाने पर हमें होटल में ही रुकना पड़ता है और ऐसे में हमें कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।

Credit: iStock

WiFi

होटल में चेक इन करते हुए स्टाफ से वाईफाई पासवर्ड जरूर ले लें और आपके कमरे में वाईफाई कनेक्टिविटी भी चेक कर लें।

Credit: iStock

पिकअप-ड्रॉप

होटल में चेक-इन के दौरान रिसेप्शन पर पता कर लें कि पिकअप और ड्रॉप सुविधा उपलब्ध है या नहीं।

Credit: iStock

बेहतर एक्सपीरियंस

घूमने के लिए या काम से आपको कहीं जाना हो तो पिकअप एंड ड्रॉप सर्विस आपके एक्सपीरियंस को और शानदार बना सकती है।

Credit: iStock

​वेक-अप फैसिलिटी

अगर आप किसी काम के सिलिसिले में होटल में रुक रहे हैं तो होटल में वेक-अप फैसिलिटी के बारे में ध्यान से पता कर लें।

Credit: iStock

​बच्चों के लिए गेमिंग जोन

आप फैमिली के साथ छुट्टियों पर हैं तो यह भी पता कर लें कि क्या होटल में बच्चों के लिए गेमिंग जोन उपलब्ध है?

Credit: iStock

स्विमिंग पूल

अगर आप छुट्टियों पर गए हैं और रिलैक्स करना चाहते हैं तो चेक इन के वक्त पता कर लें कि स्विमिंग पूल उपलब्ध है या नहीं।

Credit: iStock

बार फैसिलिटी

होटल में चेक इन के दौरान ही बार फैसिलिटी और इससे संबंधित होटल के नियमों के बारे में पता कर लें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: पाकिस्तान में हैं बस इतने हाईवे, नेपाल भी है आगे