Mar 2, 2024
अक्सर छुट्टियों पर या फिर घुमने जाने पर हमें होटल में ही रुकना पड़ता है और ऐसे में हमें कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।
Credit: iStock
होटल में चेक इन करते हुए स्टाफ से वाईफाई पासवर्ड जरूर ले लें और आपके कमरे में वाईफाई कनेक्टिविटी भी चेक कर लें।
Credit: iStock
होटल में चेक-इन के दौरान रिसेप्शन पर पता कर लें कि पिकअप और ड्रॉप सुविधा उपलब्ध है या नहीं।
Credit: iStock
घूमने के लिए या काम से आपको कहीं जाना हो तो पिकअप एंड ड्रॉप सर्विस आपके एक्सपीरियंस को और शानदार बना सकती है।
Credit: iStock
अगर आप किसी काम के सिलिसिले में होटल में रुक रहे हैं तो होटल में वेक-अप फैसिलिटी के बारे में ध्यान से पता कर लें।
Credit: iStock
आप फैमिली के साथ छुट्टियों पर हैं तो यह भी पता कर लें कि क्या होटल में बच्चों के लिए गेमिंग जोन उपलब्ध है?
Credit: iStock
अगर आप छुट्टियों पर गए हैं और रिलैक्स करना चाहते हैं तो चेक इन के वक्त पता कर लें कि स्विमिंग पूल उपलब्ध है या नहीं।
Credit: iStock
होटल में चेक इन के दौरान ही बार फैसिलिटी और इससे संबंधित होटल के नियमों के बारे में पता कर लें।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More