Apr 27, 2024
सबसे पहले पावर प्लग और स्विच बोर्ड चेक कर लें। आमतौर पर पावर प्लग या स्विच बोर्ड में ही समस्या होती है।
Credit: iStock
अगर आपके फ्रिज को पावर मिल रही है लेकिन कूलिंग नहीं हो रही तो ऐसे में फ्रिज का तापमान कम करके देखें।
Credit: iStock
कभी-कभी फ्रिज के वेंट्स में कचरा और धूल फंस जाती है जिसकी वजह से यह कूलिंग नहीं कर पाते।
Credit: iStock
ज्यादातर फ्रिज में कॉय्ल, कंप्रेसर, फैन इत्यादि नीचे होते हैं। फ्रिज के मैकेनिज्म के इन हिस्सों को साफ कर लें।
Credit: iStock
फ्रिज के दरवाजे में लगी रबर की गास्केट अगर ढीली हो गई हो तो ठंडी हवा बाहर निकल जाएगी और फ्रिज कूलिंग नहीं करेगा।
Credit: iStock
आमतौर पर फ्रिज में बहुत सारा सामान एक साथ रख देने पर भी कूलिंग कम हो जाती है।
Credit: iStock
इसके बाद डोर स्विच चेक कर लें। आमतौर पर डोर स्विच खराब होने पर भी फ्रिज कूलिंग नहीं करते।
Credit: iStock
अगर ये सब चेक करने और ठीक करने के बाद भी फ्रिज कूलिंग न करे तो इलेक्ट्रीशियन को बुला लें।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More