Apr 13, 2024
क्या आप AC लगवाने के बारे में विचार कर रहे हैं? पहले जान लीजिये कि आपको घर में क्या जरूरी अपग्रेड्स करने होंगे।
Credit: iStock
ओवरलोड होने या शॉर्ट-सर्किट होने पर MCB, सबसे बड़े सेफ्टी उपकरण के रूप में काम करती है।
Credit: iStock
इसीलिए अगर घर पर MCB न लगी हो या फिर डैमेज हो गई हो तो AC लगवाने से पहले इसे बदलवा लें।
Credit: iStock
AC के लिए हैवी लोड वाली स्पेशल तारें चाहिए होती हैं। अगर वायर हैवी लोड नहीं ले पाती तो इसकी वजह से आग भी लग सकती है।
Credit: iStock
इसीलिए अपने घर पर 2.5 mm की हैवी लोड वाली तार से ही वायरिंग करवाएं। अगर वायरिंग पुरानी है तो इसे बदलवा लें।
Credit: iStock
इलेक्ट्रिक स्टेबिलाइजर अन्य बिजली उपकरणों की तरफ जाने वाले करंट को एक समान बनाये रखता है, ताकि ओवरलोडिंग न हो।
Credit: iStock
AC डैमेज न हो इसके लिए स्टेबलाइजर लगवाना जरूरी है। हालांकि अब इन्वर्टर AC भी आते हैं, जिनमें यह पहले से मौजूद होता है।
Credit: iStock
अगर बिना इन्वर्टर वाला AC ले रहे हैं तो इन्वर्टर जरूर लगवा लें, यह आपके AC की सुरक्षा के लिए जरूरी है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स