​AC लगवाने से पहले जरूरी हैं ये अपग्रेड, वरना लग सकती है आग होगा नुकसान

Pawan Mishra

Apr 13, 2024

AC लगवाने से पहले

क्या आप AC लगवाने के बारे में विचार कर रहे हैं? पहले जान लीजिये कि आपको घर में क्या जरूरी अपग्रेड्स करने होंगे।

Credit: iStock

MCB है जरूरी

ओवरलोड होने या शॉर्ट-सर्किट होने पर MCB, सबसे बड़े सेफ्टी उपकरण के रूप में काम करती है।

Credit: iStock

इस बात का रखें ध्यान

इसीलिए अगर घर पर MCB न लगी हो या फिर डैमेज हो गई हो तो AC लगवाने से पहले इसे बदलवा लें।

Credit: iStock

बिजली की तारें

AC के लिए हैवी लोड वाली स्पेशल तारें चाहिए होती हैं। अगर वायर हैवी लोड नहीं ले पाती तो इसकी वजह से आग भी लग सकती है।

Credit: iStock

कौन सी तार है सही?

इसीलिए अपने घर पर 2.5 mm की हैवी लोड वाली तार से ही वायरिंग करवाएं। अगर वायरिंग पुरानी है तो इसे बदलवा लें।

Credit: iStock

वोल्टेज स्टेबलाइजर

इलेक्ट्रिक स्टेबिलाइजर अन्य बिजली उपकरणों की तरफ जाने वाले करंट को एक समान बनाये रखता है, ताकि ओवरलोडिंग न हो।

Credit: iStock

जरूरी है

AC डैमेज न हो इसके लिए स्टेबलाइजर लगवाना जरूरी है। हालांकि अब इन्वर्टर AC भी आते हैं, जिनमें यह पहले से मौजूद होता है।

Credit: iStock

​इन्वर्टर

अगर बिना इन्वर्टर वाला AC ले रहे हैं तो इन्वर्टर जरूर लगवा लें, यह आपके AC की सुरक्षा के लिए जरूरी है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: MEMU, EMU, DEMU ट्रेन के इन नामों का क्या है मतलब, जान लीजिए

ऐसी और स्टोरीज देखें