Dec 17, 2022

नहाते वक्त फट सकता है गीजर, यदि करते हैं ये बड़ी गलती

Medha Chawla

सबसे अधिक होता है गीजर का इस्तेमाल

सर्दियों के मौसम में ठंडे पानी से नहाना किसी सजा से कम नहीं है। यही वजह है कि इस मौसम में गीजर का इस्तेमाल सबसे अधिक होता है।

Credit: istock

सावधानी बरतनी बेहद जरूरी

गीजर के इस्तेमाल कुछ खास सावधानियां बरतनी बेहद जरूरी है। खासकर गीजर को ऑन करने की भूल आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है।

Credit: istock

गर्म हो जाता है गीजर

ज्यादा देर तक गीजर ऑन करने से ये ज्यादा गर्म हो जाता है। इससे फटने का डर रहता है।

Credit: istock

बॉयलर पर पड़ सकता है दबाव

गीजर ऑन रखने से बॉयलर पर काफी दबाव पड़ता है। इससे लीकेज की समस्या हो सकती है।

Credit: istock

लग सकता है करंट

लीकेज की समस्या के कारण करंट लगता है, इससे मौत भी हो सकती है।

Credit: istock

कॉपर का वायर

आपके गीजर का वायर यदि कॉपर का नहीं है तो गीजर के फटने का डर रहता है।

Credit: istock

अर्थिंग का रखें खास ख्याल

गीजर लगाते वक्त इस चीज का खास ध्यान रखें कि उसकी अर्थिंग सही से हुई है या नहीं।

Credit: istock

क्वालिटी के साथ न करें समझौता

गीजर खरीदते वक्त सस्ते के कारण क्वालिटी के साथ बिल्कुल भी समझौता न करें।

Credit: istock

ऑटोमेटिक स्विच ऑन और ऑफ वाला गीजर

घर में नया गीजर लगा रहे हैं तो ऑटोमैटिक स्विच ऑन और ऑफ वाला गीजर खरीदें।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: RTO ऑफिस के चक्कर काटे बिना RC से यूं हटवाएं लोन देने वाले बैंक का नाम