Apr 19, 2024

भूलकर भी फ्रिज में न रखें खाने का ये सामान, वरना पैसों का भी होगा नुकसान

Pawan Mishra

अंडे को फ्रिज में न रखें

अंडे को भूलकर भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। फ्रिज में रखने की वजह से अंडा खराब हो जाता है।

Credit: iStock

प्याज तो बिलकुल नहीं

प्याज को फ्रिज में रखने से उसमें फफूंद जमने लगती है और इसकी बदबू से फ्रिज साफ करने की नौबत भी आ जाती है।

Credit: iStock

आलू भी नहीं

आलू को फ्रिज में रखने की वजह से उस पर भी फफूंद जमने लगती है और इसकी वजह से वह इस्तेमाल लायक नहीं रह जाता।

Credit: iStock

​अचार को फ्रिज में न रखें

अचार को भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। आचार को फ्रिज में रखने की वजह से वह भी खराब हो जाता है।

Credit: iStock

​खीरा भी नहीं

गर्मी में जमकर खाया जाने वाला खीरा भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। फ्रिज में खीरा रखने से वह जल्दी खराब हो जाता है।

Credit: iStock

​तरबूज और फ्रिज

अक्सर लोग साबुत तरबूज को फ्रिज में रख देते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए और तरबूज को काटकर ही फ्रिज में रखना चाहिए।

Credit: iStock

चॉकलेट

आपको जानकार हैरानी होगी लेकिन चॉकलेट को ज्यादा समय तक फ्रिज में रखने से उसका फेल्वर खत्म होने लगता है।

Credit: iStock

फ्रिज में लहसुन नहीं

अगर आप अपने फ्रिज और लहसुन दोनों की भलाई चाहते हैं तो आपको इसे फ्रिज में नहीं रखना चाहिए।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: चीनी से दवा तक पाकिस्तान को है भारत की जरूरत, और क्या-क्या खरीदता है पड़ोसी