इन छोटे शहरों की खुलेगी किस्मत,अमेरिकी स्टाइल में होगा नया लुक

Prashant Srivastav

Jul 17, 2023

छोटे शहरों का मेक ओवर

देश के कई छोटे शहर मेक ओवर की राह पर चल पड़े हैं। जिससे उनका लुक लंदन और न्यूयार्क के आसपास बसे शहरों जैसा होगा।

Credit: pexel

होंगे कई अहम बदलाव

ज्यादातर शहर दिल्ली के आसपास बसे हुए हैं। जिनकी राजधानी से दूरी 100-200 किलोमीटर के बीच है।

Credit: pexel

वर्ल्ड क्लास कनेक्टिविटी

इन शहरों को दिल्ली से वर्ल्ड क्लास कनेक्टिविटी मिल रही है। रैपिड ट्रेन का काम चल रहा है।

Credit: pexel

दिग्गज कंपनियों का फोकस

बेहतर कनेक्टिविटी के कारण अब गोदरेज, डीएलएफ, ट्राइडेंट जैसी कंपनियां रियल एस्टेट प्रॉपर्टी डेवलप कर रही है।

Credit: Twitter

मेरठ सबसे पहले

मेरठ सिटी से दिल्ली तक रैपिड रेल सेवा सबसे पहले शुरू होने जा रही है।

Credit: Twitter

लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी।

इन छोटे शहरों में सभी तरह की लग्जरी सुविधाएं विकसित करने पर जोर हैं। जिसमें मॉल, स्कूल, अस्पताल से लेकर लग्जरी घर, बेहतर सड़कें आदि शामिल हैं।

Credit: pexel

वर्ल्ड क्लास हाईवे

शहरों को रैपिड रेल से कनेक्टिविटी के अलावा वर्ल्ड क्लास हाईवे की भी सौगात मिल रही है। ​

Credit: ani/pexel

प्रॉपर्टी बनी हॉट

​वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलने से प्रॉपर्टी की कीमतें भी तेजी से बढ़ रही हैं।​

Credit: pexel/ani

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बस इतने घंटे AC का यूज है फायदेमंद, ज्यादा सुकून कर देगा ये नुकसान

ऐसी और स्टोरीज देखें