लगाएं ये पौधे, पूरा घर रहेगा साफ, नहीं दिखेगा धूल का नामो-निशान​

Rohit Ojha

Dec 2, 2023

आस-पास की हवा

पौधे हमारे आस-पास की हवा को साफ रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।

Credit: iStock

​जहरीले कणों को करते हैं साफ

मौसम के साथ हवा में मौजूद जहरीले कणों को साफ करने में पौधे मदद करते हैं।

Credit: iStock

रबर का पौधा

आप अपने घर के अंदर रबर का पौधा रख सकते हैं। इसकी पत्तियां नर्म और चिपचिपी होती हैं।

Credit: iStock

पत्तियों पर जमा कर लेता है धूल

रबर का पौधा घर में मौजूद धूल को अपनी पत्तियों पर जमा कर लेता और घर को साफ रखता है।

Credit: iStock

​इंग्लिश आइवी

इंग्लिश आइवी प्लांट हवा से नमी को कम करता है। इससे आपके घर पर ज्यादा मॉइस्चर नहीं लगता।

Credit: iStock

स्पाइडर प्लांट

घर को पॉल्यूशन से साफ रखने के लिए आपको स्पाइडर प्लांट लगाना चाहिए। ये रूम को साफ रखता है।

Credit: iStock

​डंब केन

डंब केन अपने बड़े और विभिन्न प्रकार के पत्ते के साथ बहुत सुंदर लगते हैं और आकर्षित करते हैं।

Credit: iStock

नमी को करता है कम

स्पाइडर प्लांट आसपास के वातावरण में मौजूद नमी को कम करता है। इससे आपके घर की हवा साफ रहेगी।

Credit: iStock

क्या है फायदा

यह घर के अंदर एसीटोन, बेंजीन, फॉर्मल्डेहाइड और टोल्यूनि जैसे वीओसी को अवशोषित करने में भी मदद करते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कई कंपनियां बनाती हैं ब्लेड, लेकिन इसका डिजाइन एक ही तरह का क्यों होता है

ऐसी और स्टोरीज देखें