Oct 24, 2024

काम की बात: टिकट पर लिखे कोड से जानें वेटिंग कंफर्म होगी या नहीं

Pawan Mishra

भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है और रोजाना करोड़ों लोग भारतीय ट्रेनों से अपना सफर पूरा करते हैं।

Credit: iStock

वेटिंग टिकट

ट्रेनों में अक्सर भीड़ बहुत ज्यादा होती है जिस वजह से सभी यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिलता और कुछ लोगों को वेटिंग टिकट बुक करना पड़ता है।

Credit: iStock

कोड्स आते हैं नजर

जब भी आप वेटिंग टिकट बुक करते हैं तो टिकट पर कुछ कोड्स लिखे होते हैं। ज्यादातर लोगों को इन कोड्स का मतलब नहीं पता होता है।

Credit: iStock

चार्ट बनने से पहले

अगर आपको ये कोड्स पता हों तो आप चार्ट बनने से पहले ही पता कर सकते हैं कि आपकी टिकट कन्फर्म होगी या नहीं।

Credit: iStock

RLWL

बहुत सी टिकटों पर RLWL लिखा होता है। इस कोड का मतलब रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट होता है और ऐसे टिकट के कन्फर्म होने की संभावना थोड़ी कम होती है।

Credit: iStock

PQWL

PQWL कोड का मतलब पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट होता है और इस टिकट के कन्फर्म होने की संभावना भी कम होती है।

Credit: iStock

GNWL

अधिकतर टिकटों पर GNWL लिखा होता है। इसका अर्थ जनरल वेटिंग लिस्ट होता है और इस कोड वाली टिकट के कन्फर्म होने की संभावना ज्यादा होती है।

Credit: iStock

TQWL

तत्काल बुकिंग में वेटिंग लिस्ट मिलने वाले यात्रियों को ये कोड दिया जाता है और इसके कन्फर्म होने की संभावना न के बराबर होती है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: इतनी देर वैलिड रहता है प्लेटफॉर्म टिकट, जरा सी देर पर लगेगी 250 रु की चपत