Mar 28, 2024
कार के स्टीयरिंग को घड़ी मानें। अब अपने बाएं हाथ को घड़ी के 9 बजे और दाएं हाथ को घड़ी के 3 बजे की पोजीशन पर रखें।
Credit: iStock
बार-बार क्लच दबाने से आपकी गाड़ी की क्लच प्लेट जल्दी खराब होती है और लॉन्ग-टर्म में गेयरबॉक्स भी खराब हो सकता है।
Credit: iStock
रियर व्यू मिरर को इस तरह से पोजीशन करें कि आपको बिना अपना सर हिलाए ड्राईवर सीट से कार की पीछे की खिड़की दिख सके।
Credit: iStock
अपनी हाइट के हिसाब से रियर व्यू मिरर को ऊपर या नीचे कर लें और कार के अंदर मौजूद IRVM को भी सेट कर लें।
Credit: iStock
किसी भी मोड़ के आने से पहले गेयर कम कर लें ताकि आपकी गाड़ी की स्पीड कम हो जाए।
Credit: iStock
कार के मिडिल में डैशबोर्ड पर कोई मूर्ति या कोई चिन्ह जरूर रखें जिससे आपको गाड़ी के मिडिल सेक्शन का अंदाजा रहे।
Credit: iStock
अब अपनी कार के मिडिल सेक्शन के चिन्ह को अपना बायां टायर समझें और इसी हिसाब से कार की लेफ्ट साइड का अंदाजा लगाएं।
Credit: iStock
कभी भी अपने सामने वाली कार से इतनी दूरी पर चलें कि आपको सामने वाली कार के पीछे के पहिये दिखते रहें।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More