Mar 28, 2024

​कार चलाते हुए इन बातों का रखें ध्यान; बाएं हाथ का खेल हो जाएगी ड्राइविंग

Pawan Mishra

​स्टीयरिंग व्हील की सही पोजीशन

कार के स्टीयरिंग को घड़ी मानें। अब अपने बाएं हाथ को घड़ी के 9 बजे और दाएं हाथ को घड़ी के 3 बजे की पोजीशन पर रखें।

Credit: iStock

बार-बार क्लच न दबाएं

बार-बार क्लच दबाने से आपकी गाड़ी की क्लच प्लेट जल्दी खराब होती है और लॉन्ग-टर्म में गेयरबॉक्स भी खराब हो सकता है।

Credit: iStock

मिरर पोजीशन

रियर व्यू मिरर को इस तरह से पोजीशन करें कि आपको बिना अपना सर हिलाए ड्राईवर सीट से कार की पीछे की खिड़की दिख सके।

Credit: iStock

आपकी हाइट और मिरर

अपनी हाइट के हिसाब से रियर व्यू मिरर को ऊपर या नीचे कर लें और कार के अंदर मौजूद IRVM को भी सेट कर लें।

Credit: iStock

मोड़ और गेयर

किसी भी मोड़ के आने से पहले गेयर कम कर लें ताकि आपकी गाड़ी की स्पीड कम हो जाए।

Credit: iStock

कार का मिडिल

कार के मिडिल में डैशबोर्ड पर कोई मूर्ति या कोई चिन्ह जरूर रखें जिससे आपको गाड़ी के मिडिल सेक्शन का अंदाजा रहे।

Credit: iStock

​लेफ्ट का अंदाजा

अब अपनी कार के मिडिल सेक्शन के चिन्ह को अपना बायां टायर समझें और इसी हिसाब से कार की लेफ्ट साइड का अंदाजा लगाएं।

Credit: iStock

बंपर टू बंपर

कभी भी अपने सामने वाली कार से इतनी दूरी पर चलें कि आपको सामने वाली कार के पीछे के पहिये दिखते रहें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ये हैं दुनिया के सबसे महंगे शराब ब्रान्ड्स, करोड़ों में बिकती है एक बोतल