Sep 6, 2024
बिका हुआ सामान वापस नहीं होगा, मार्केट में किसी न किसी दुकान पर आपने ये पढ़ा ही होगा।
Credit: iStock
इसलिए लोग जब दुकान से सामान खरीदते हैं, तो ठीक तरह से चेक कर लेते हैं।
Credit: iStock
क्योंकि लोगों को इस बात का डर होता है कि बाद में दुकानदार सामान वापस नहीं लेगा।
Credit: iStock
क्या आप जानते हैं कि दुकान पर ऐसा लिखना गलत है। आप इसके खिलाफ शिकायत कर सकते हैं।
Credit: iStock
कोई भी स्टोर या फिर दुकान वाला खराब सामान या प्रोडक्ट को वापस करने से इनकार नहीं कर सकता।
Credit: iStock
ग्राहक के पास खराब सामान को वापस कराने का अधिकार है। दुकानदार मना करता है, तो आप शिकायत करें।
Credit: iStock
ऐसे दुकानदार के खिलाफ शिकायत आप कंज्यूमर फोरम में कर सकते हैं। ये आपका कानूनी अधिकार है।
Credit: iStock
कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट के अनुसार, अगर कोई सामान खराब है तो 15 दिन के अंदर इसे वापस किया जा सकता है।
Credit: iStock
ग्राहक को अधिकार है कि वो खराब सामान के बदले पैसा रिफंड मांग सकता है या फिर रिप्लेस करा सकता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स