आजकल न केवल व्यस्क करते हैं बल्कि बच्चे भी फोन का खूब इस्तेमाल करते हैं। लॉकडाउन के दौरान बच्चों की ऑनलाइन क्लास चलीं जिसके लिए बच्चों को फोन देना जरूरी हो गया।
इंटरनेट के खतरों को देखते हुए बच्चों को बचाना जरूरी है। स्मार्टफोन में ऐसे विकल्प मौजूद हैं जिनसे आप बच्चों को सुरक्षित रख सकते हैं।
अब आप अपने बच्चों की स्मार्टफोन पर इंटरनेट एक्सेस को कंट्रोल कर सकते हैं।
पैरंटल कंट्रोल ऐंड्रॉयड ओएस में इनबिल्ट आता है। इसके लिए अपने स्मार्टफोन पर बच्चे के नाम से अकाउंट बनाएं। इसके लिए सबसे पहले सैटिंग मेन्यू को खोलें।
अब स्क्रॉल करते हुए “User and Accounts” पर जाएं और “User” पर क्लिक करें और “Add User” पर टैप करें।
नया अकाउंट बनाने के लिए “Set Up Now” पर टैप करें। इसके बाद पासवर्ड भी डालें।
अगर आपके बच्चे का पहले से कोई गूगल अकाउंट है तो यहां उसकी डिटेल डालें।
अब प्ले स्टोर खोलें और पैरंटल कंट्रोल विकल्प के एक्सेस के लिए सैटिंग पर टैप करें।
अब पैरंटल कंट्रोल स्विच को ऑन करें और नई पिन डालें। इसके बाद आप बच्चे को बिना हिचक के फोन दे दें।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स