Mar 15, 2024
अक्सर हम किसी गाने को सुनते-सुनते उसकी धुन तो याद रखते हैं लेकिन उस गाने के लिरिक्स भूल जाते हैं।
Credit: iStock
ऐसे में वह धुन हमारे दिमाग में रह जाती है और हमें समझ नहीं आता कि हम उस गाने को कैसे ढूंढें?
Credit: iStock
आप अपने फोन पर गूगल ब्राउजार खोलें और सर्च बॉक्स पर दिख रहे माइक वाले आइकॉन पर क्लिक करें।
Credit: iStock
इसके बाद फोन को पास रखकर उस धुन को गुन-गुनाएं जो आपको याद है, बस गूगल आपके लिए इस गाने को खोज देगा।
Credit: iStock
किसी भी गाने की धुन उसकी सबसे अहम पहचान होती है। किसी गाने की धुन उसके लिए पहचान का काम करती है।
Credit: iStock
गूगल आपकी धुन या टोन को पहचानता है और फिर उसी टोन से मिलती जुलती गानों की धुनों को खोजता है।
Credit: iStock
गूगल के डेटा में गानों की धुनें मौजूद होती हैं और इनसे आपकी धुन को मिलाकर गूगल आपके सामने रिजल्ट पेश करता है।
Credit: iStock
म्यूजिक आईडी, शजैम और साउंड-हाउंड जैसे ऐप्स डाउनलोड करके इनके माध्यम से भी आप गाने खोज सकते हैं।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More