Mar 25, 2023

SBI में घर बैठे ऐसे खोलें FD अकाउंट

कुलदीप राघव

एसबीआई की सुविधा

देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी एसबीआई अपने सामान्य ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी खोलने की सुविधा देता है।

Credit: BCCL

नहीं लगाने होंगे ब्रांच के चक्कर

अगर आप एसबीआई में बैंक में एफडी अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आपको ब्रांच के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे एसबीआई का एफडी अकाउंट ऑनलाइन खोला जा सकता है।

Credit: BCCL

ये है पूरा तरीका

अगर आप भी घर बैठे भारतीय स्टेट बैंक में एफडी अकाउंट खोलना चाहते हैं तो हम आपको नेट बैंक के जरिए खाता खोलने का तरीका बता रहे हैं।

Credit: BCCL

​आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

एफडी खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

Credit: BCCL

नेट बैंकिंग करें लॉगिन

इसके बाद आपको अपने यूजर नेम और पासवर्ड से नेट बैंकिंग में लॉगिन करना होगा। अब Home Page ऑप्शन में जाकर Deposit Schemes विकल्प चुनना होगा।

Credit: BCCL

E FD का चुनें विकल्प

अब यहां आपको टर्म डिपॉजिट को चुनकर e-FD ऑप्शन का चुनना होगा। यहां आपको चुनना होगा कि आप किस तरह का एफडी खाता खोलना चाहते हैं और Proceed करें।

Credit: BCCL

Principal Value चुनें

अब उस खाते का चुनाव करें जिससे पैसे कट कर एफडी खाते में जमा होगा और FD के Principal Value को भर दें।

Credit: BCCL

नियम और शर्त

अब आपको एफडी की मैच्योरिटी डेट का चुनाव करना होगा। यहां आपको Terms and Conditions को सलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा।

Credit: BCCL

बस खुल जाएगा खाता

Terms and Conditions को सबमिट करने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना होगा और अब आपका ऑनलाइन एफडी खुल जाएगा।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: SBI दे रहा क्रेडिट कार्ड पर लोन, ऐसे करें आवेदन

ऐसी और स्टोरीज देखें