SBI कार्ड खोने या चोरी होने पर घबराएं नहीं, तुरंत इन नंबरों पर घुमा दें कॉल
Medha Chawla
May 28, 2023
भारतीय स्टेट बैंक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ जरूरी नंबर शेयर किए हैं
Credit: istock
SBI ने अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ये नंबर शेयर किए हैं
Credit: istock
महिलाओं का लगेगा किराया
साइबर फ्रॉड के इस दौर में डेबिट और क्रेडिट कार्ड से फ्रॉड होना बहुत आम हो गया है
Credit: istock
ऐसे में अपने कार्ड्स की हिफाजत करना बहुत जरूरी हो गया है
Credit: istock
अगर आपका SBI डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड खो जाए तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है
Credit: istock
SBI ने ग्राहकों के लिए 2 नंबर जारी किए हैं जिन पर कॉल कर कार्ड ब्लॉक कराया जा सकता है
Credit: istock
SBI ग्राहक खोये हुए या चोरी हुए डेबिट कार्ड के लिए 1800 1234 पर कॉल कर सकते हैं
Credit: istock
इसके अलावा SBI ग्राहक 1800 2100 पर कॉल करके भी कार्ड ब्लॉक करा सकते हैं
Credit: istock
ध्यान रहे कि आपको इन नंबरों पर कॉल करने के लिए अपने रजिस्टर्ड नंबर का यूज करना होगा
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: होटल में सबसे ज्यादा कौन-सी चीज छोड़ आते हैं लोग, दिमाग हिला देगा सच
ऐसी और स्टोरीज देखें