SMS बैंकिंग के जरिए ऐसे चेक करें अपने SBI अकाउंट का बैलेंस

Dec 5, 2022

By: कुलदीप राघव

एसबीआई की सुविधा

SBI ग्राहक अपने खाते में उपलब्ध राशि की जानकारी SMS बैंकिंग द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।

Credit: BCCL

करना होता है ये काम

इसके लिए ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबंर से मिस्ड कॉल या SMS करने की आवश्यकता होती है।

Credit: BCCL

मिस्ड कॉल दें

खाते में उपलब्ध बैंलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल-फ्री नंबर 09223766666 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं या SMS “BAL” लिखकर 09223766666 पर भेजें।

Credit: BCCL

मिनी स्टेटमेंट

SBI बैलेंस की मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए टोल-फ्री नंबर 09223866666 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं या SMS “MSTMT” लिखकर 09223866666 पर भेजें।

Credit: BCCL

मिल जाएगी जानकारी

इसके बाद ग्राहक को SBI अकाउंट बैलेंस की जानकारी, मिनी स्टेटमेंट की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

Credit: BCCL

यहां चेक करें बैलेंस

ATMनेट बैंकिंगSMS बैंकिगSBI कार्ड बैंलेंस इन्क्वायरीपासबुकSBI के मोबाईल बैंकिंग ऐप द्वाराSBI YONO

Credit: BCCL

USSD के लिए यूज

SBI बैलेंस इन्क्वायरी नंबर का इस्तेमाल USSD के लिए भी किया जा सकता है।

Credit: BCCL

ऐप का करें इस्तेमाल

SBI कस्टमर्स मोबाइल बैंकिंग सुविधा का फायदा उठाने के लिए अपने एंड्रॉइड और iOS डिवाइस में SBI YONO ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

Credit: BCCL

पासबुक से जानें

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को बैंक में खाता खोलने पर पासबुक देता है। आप पासबुक अपडेट कराकर बैलेंस जान सकते हैं।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: IRCTC हनीमून पैकेज Scam से कैसे बचें

ऐसी और स्टोरीज देखें