Dec 5, 2022
By: कुलदीप राघवSBI ग्राहक अपने खाते में उपलब्ध राशि की जानकारी SMS बैंकिंग द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।
इसके लिए ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबंर से मिस्ड कॉल या SMS करने की आवश्यकता होती है।
खाते में उपलब्ध बैंलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल-फ्री नंबर 09223766666 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं या SMS “BAL” लिखकर 09223766666 पर भेजें।
SBI बैलेंस की मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए टोल-फ्री नंबर 09223866666 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं या SMS “MSTMT” लिखकर 09223866666 पर भेजें।
इसके बाद ग्राहक को SBI अकाउंट बैलेंस की जानकारी, मिनी स्टेटमेंट की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
ATMनेट बैंकिंगSMS बैंकिगSBI कार्ड बैंलेंस इन्क्वायरीपासबुकSBI के मोबाईल बैंकिंग ऐप द्वाराSBI YONO
SBI बैलेंस इन्क्वायरी नंबर का इस्तेमाल USSD के लिए भी किया जा सकता है।
SBI कस्टमर्स मोबाइल बैंकिंग सुविधा का फायदा उठाने के लिए अपने एंड्रॉइड और iOS डिवाइस में SBI YONO ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को बैंक में खाता खोलने पर पासबुक देता है। आप पासबुक अपडेट कराकर बैलेंस जान सकते हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स