Aug 2, 2023
वंदे भारत और तेजस की गिनती स्पेशल ट्रेनों में होती है
Credit: Twitter
वंदे भारत का एवरेज किराया 555 रु से 1600 रु और तेजस का किराया 550 रु से 3500 रु तक है
Credit: Twitter
मगर क्या आप जानते हैं एक ट्रिक से आप इन टिकट किराए पर 140-250 रु तक बचा सकते हैं
Credit: Twitter/iStock
टिकट बुक करते समय खाने का एक ऑप्शन होता है, जिसे सिलेक्ट करने पर फूड चार्ज टिकट में जुड़ जाता है
Credit: iStock
यदि आप इस ऑप्शन को न चुनें, तो टिकट पर 250 रु तक की बचत कर सकते हैं
Credit: istock/twitter
मगर ध्यान रहे कि आपको ऐसा करने पर सफर में खाना नहीं मिलेगा
Credit: Twitter
उस स्थिति में आप अपना खाना लेकर जा सकते हैं या ट्रेन में पहुंच कर भी ऑर्डर कर सकते हैं
Credit: Facebook
टिकट बुकिंग के दौरान खाने का ऑप्शन न चुनने वालों के लिए 2022 में इंडियन रेलवे ने कैटरिंग सर्विस शुरू की थी
Credit: Twitter
हालांकि ऐसा करने पर आपको ट्रेन में खाने के लिए 50 रु एक्स्ट्रा देने होंगे
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स