Sep 21, 2024
ज्यादातर घरों में अब पानी साफ करने के लिए RO सिस्टम वाले प्यूरीफायर का ही इस्तेमाल किया जाता है।
Credit: Times-Now-Digital
RO में अलग-अलग फिल्टर होते हैं जिनसे गुजरने पर पानी फिल्टर और साफ होता जाता है।
Credit: Times-Now-Digital
लेकिन कभी-कभी कुछ समय के बाद ही RO के पानी का स्वाद बदल जाता है।
Credit: Times-Now-Digital
RO से साफ हुए पानी का स्वाद बदलने का मतलब है कि या तो फिल्टर्स में धूल जम गई है या फिर TDS फिल्टर खराब हो गया है।
Credit: Times-Now-Digital
TDS फिल्टर में जरूरी मिनरल्स होते हैं जिनकी वजह से पानी का TDS लेवल सही बना रहता है और इसका टेस्ट भी बदल जाता है।
Credit: Times-Now-Digital
अगर फिल्टर्स में मिट्टी जमी होगी तो RO की मोटर की आवाज भी बढ़ जाएगी और पानी से मटमैला स्वाद आने लगेगा।
Credit: Times-Now-Digital
ऐसे में आपको RO के फिल्टर्स को निकालकर एक-एक करके साफ करना होगा ताकि इनमें से धूल-मिट्टी निकल जाए।
Credit: Times-Now-Digital
अगर TDS फ़िल्टर खराब हो गया है तो प्रोफेशनल मदद लेकर इसे बदलवा लें। RO की सर्विस करवाने से भी पानी का स्वाद ठीक हो जाएगा।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More