Nov 6, 2023
नारियल का इस्तेमाल कर कुछ बेहतरीन पकाने की योजना बना रहे हैं, लेकिन खोल तोड़ नहीं पा रहे हैं।
Credit: iStock
नारियल को तोड़ने और फिर खोल को हटाने या नारियल को कद्दूकस करने का एक पारंपरिक तरीका है।
Credit: iStock
नारियल का पानी निकालने के बाद उसके छिलके को हथौड़े से बीच से तोड़ दें फिर पानी उबालें और दोनों हिस्से को डाल दें।
Credit: iStock
एक बार 5 मिनट तक उबालने के बाद इसे चिमटे से बाहर निकालें और चाकू या पेचकस का उपयोग करके कठोर परत को हटा दें।
Credit: iStock
एक नारियल लें, उसकी भूसी हटा दें और नारियल को एक प्लास्टिक पैकेट के अंदर या क्लिंग फिल्म में रखें।
Credit: iStock
नारियल को 5-6 घंटे या रात भर के लिए फ्रिज में रख दें। इसे बाहर निकालें और प्लास्टिक हटा दें और आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
Credit: iStock
इसके बाद अब नारियल को हथौड़े से फोड़ें। इस तरह छिलका आसानी से निकल जाएगा।
Credit: iStock
इस तरह के कुछ शानदार हैक्स को आजमाकर आप नारियल के खोल को तोड़ सकते हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स