Feb 29, 2024
किराए पर घर लेते हुए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होता है जिससे आपको आगे परेशानी न हो।
Credit: iStock
किराए पर घर लेने से पहले उसका किराया, ब्रोकरेज, एडवांस और डिपॉजिट के बारे में घर के मालिक से बात कर लें।
Credit: iStock
रेंट अग्रीमेंट बनवाना न भूलें और रेंट अग्रीमेंट में किराया, मेंटेनेंस शुल्क और नोटिस पीरियड जैसी जरूरी बातें लिखवाना न भूलें।
Credit: iStock
बिजली का क्या रेट है यह जरूर पता कर लें ताकि ऐसा न हो कि आपको गलती से ज्यादा बिजली बिल भरना पड़े।
Credit: iStock
घर में शिफ्ट होने से पहले गैस, पानी और बिजली के मीटर की रीडिंग लिखकर रख लें ताकि आप अपने इस्तेमाल के लिए ही पैसे दें।
Credit: iStock
घर पक्का करने से पहले ही उसमें मोबाइल नेटवर्क की स्थिति और इंटरनेट कनेक्टिविटी की जांच कर लें।
Credit: iStock
घर की दीवारों, टाइलों आदि में टूट-फूट की जांच कर लें और इसके बारे में मकान मालिक को जरूर बता दें
Credit: iStock
अगर आपके पास मोटरसाइकिल या फिर कार हो तो घर में शिफ्ट होने से पहले ही पार्किंग की जगह पक्की कर लें।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More