Feb 29, 2024

​सावधान! अगर लेने जा रहे हैं किराए पर घर, इन बातों का रखें ख्याल

Pawan Mishra

​खास बातें

किराए पर घर लेते हुए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होता है जिससे आपको आगे परेशानी न हो।

Credit: iStock

किराया और ब्रोकरेज

किराए पर घर लेने से पहले उसका किराया, ब्रोकरेज, एडवांस और डिपॉजिट के बारे में घर के मालिक से बात कर लें।

Credit: iStock

​रेंट अग्रीमेंट

रेंट अग्रीमेंट बनवाना न भूलें और रेंट अग्रीमेंट में किराया, मेंटेनेंस शुल्क और नोटिस पीरियड जैसी जरूरी बातें लिखवाना न भूलें।

Credit: iStock

बिजली का रेट

बिजली का क्या रेट है यह जरूर पता कर लें ताकि ऐसा न हो कि आपको गलती से ज्यादा बिजली बिल भरना पड़े।

Credit: iStock

मीटर की रीडिंग

घर में शिफ्ट होने से पहले गैस, पानी और बिजली के मीटर की रीडिंग लिखकर रख लें ताकि आप अपने इस्तेमाल के लिए ही पैसे दें।

Credit: iStock

मोबाइल नेटवर्क

घर पक्का करने से पहले ही उसमें मोबाइल नेटवर्क की स्थिति और इंटरनेट कनेक्टिविटी की जांच कर लें।

Credit: iStock

टूट-फूट

घर की दीवारों, टाइलों आदि में टूट-फूट की जांच कर लें और इसके बारे में मकान मालिक को जरूर बता दें

Credit: iStock

​पार्किंग

अगर आपके पास मोटरसाइकिल या फिर कार हो तो घर में शिफ्ट होने से पहले ही पार्किंग की जगह पक्की कर लें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: सोने को पानी में देर तक रखने पर क्या हो जाता है खराब, जानिए इसकी खासियत